• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नोट बंदी से परेशान मतीन ने फांसी लगा लिया

Posted on: Fri, 18, Nov 2016 9:55 PM (IST)
नोट बंदी से परेशान मतीन ने फांसी लगा लिया

इलाहाबाद: नोटबंदी के बाद एटीएम की कतारों में लगे लोगों की हिम्मत टूटने लगी है। इलाहाबाद में पिछले 3 दिनों से लाईन में लगने के बावजूद जब युवक को पैसा नहीं मिला तो उसका धैर्य जवाब दे गया। युवक ने घर पहुंचकर खौफनाक कदम उठाते हुये फांसी लगा लिया। उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों के मुताबिक मतीन अपने 12 वीं में पढने वाले बेटे की फीस के पैसे के लिए कई दिनों से एटीएम की कतार में खड़ा था लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से उसके कैश निकालने के पहले ही एटीएम से पैसा खत्म हो जा रहा था। आखिरकार मतीन जिन्दगी से हार गया और घर आकर उसने पैसों की जगह मौत को गले लगा लिया। मौत के बाद मतीन के घर में मातम पसर गया है।

इलाहाबाद के करेली इलाके के इस मकान में परिवार के मुखिया मतीन अंसारी की लाश उनके कमरे में पंखे में लटकती मिली। परिजनों ने मतीन की खुदकुशी के पीछे जो वजह बतायी उसके बाद मतीन के घर में पहुंचने वालों का तांता लग गया। परिजनों के मुताबिक मतीन को अपने बड़े बेटे की फीस के लिए पैसे की दरकार थी। अपना ई-रिक्शा किनारे खड़ा कर मतीन पिछले तीन दिनों से एटीएम की लाईन में लग रहे थे। मतीन के एटीएम के पास तक पहुंचते ही मशीन से कैश खत्म हो जाता था। डीप डिप्रेशन में आकर आज उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खुद ही खत्म कर ली। प्रधानमंत्री के फैसले के बाद नोट न मिल पाने से परेशान मतीन ने खुदकुशी कर ली। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इस मौत का आखिर जिम्मेदार कौन है?




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप