• Subscribe Us

logo
22 मई 2024
22 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड में डेंगू का कहर, 241 मरीज चिन्हित

Posted on: Sat, 06, Aug 2016 1:20 PM (IST)
उत्तराखण्ड में डेंगू का कहर, 241 मरीज चिन्हित

देहरादून: (मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क) उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद अब डेंगू के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू के कारण कुछ दिनों पहले एक की मौत हो गई। मामले को देखते हुए अस्पतालों में इससे निपटने की कोशिशें तेज कर दी गयी हैं।

भारी बारिश के बाद प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 254 पहुंच गई है। वहीं दून में आए 91 सैंपलों की रिपोर्ट में से 18 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके साथ सिर्फ दून में ही मरीजों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है।

देहरादून की रिपोर्ट में तीन मरीज पथरीबाग, एक लक्खीबाग, तीन भंडारीबाग, एक बंजारावाला, दो विद्याविहार, दो सिंगल मंडी, तीन टीएचडीसी कॉलोनी, एक डीएल रोड और दो अन्य क्षेत्रों से हैं। वहीं नैनीताल में मरीजों की संख्या 13 पहुंच चुकी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से आए दो मरीजों का भी दून में उपचार चल रहा है।

दून में डेंगू पीडि़त मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गत दिवस को 10 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें पथरीबाग के छह, लक्खीबाग के दो और देहराखास व सहस्रधारा रोड के एक-एक मरीज शामिल हैं। डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप पथरीबाग में है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।