• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गये जेल

Posted on: Tue, 06, Sep 2016 7:59 PM (IST)
व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गये जेल

जौनपुर: जौनपुर पुलिस ने व्यापारी से रंगदारी मागने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल तथा एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस बरामद किया। 3 अगस्त को वादी अच्छेलाल मौर्या पुत्र हरीराम मौर्या निवासी सैय्यद अलीपुर थाना कोतवाली जौनपुर ने थाना कोतवाली पर सूचना दिया कि उनके मोबाइल नं0 9450848116 पर अज्ञात नं0 से काल करके रंगदारी मांगी जा रही है व जान से मारने की घमकी मिल रही है। सूचना के अधार पर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु एसआई अमित कुमार मय हमराही तथा स्वाट प्रभारी शशिचन्द्र चैधरी मय टीम को लगाया गया ।

मंगलवार को उक्त टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रंगदारी माँगने वाली घटना के मुल्जिम जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर पान की दुकान पर खडे है और ट्रेन पकड कर कही जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल सक्रिय हुई टीम द्वारा जौनपुर रेलवे स्टेशन पहुचकर मुखबिर की निशानदेही पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी ली गयी तो उन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल तथा एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद कारतूस बरामद हुआ।

अभियुक्तो से पुछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग बेरोजगार है और अपना व अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए कुछ धनवान लोगो का मोबाइल नं0 इकट्टा किये और रंगदारी मागने के लिए फर्जी पहचान पत्र पर सिम खरीदा लोगो को डराने धमकाने के लिए एक तमंचा व कारतूस की व्यवस्था किये। हम दोनो ने फर्जी सिम को कई मोबाइल सेटों में इस्तेमाल किया और उन्ही सिम के सहारे अच्छेलाल मौर्या के मो0 नं0 9450848116 पर काल कर दस लाख रुपया रंगदारी मांगे और रुपया न देने पर जान से मारने की धमकी भी दिये।

किन्तु अखबारबाजी व पुलिस की हलचल की जानकारी देखकर हम लोग डर गये और तीनो सिम को तोड कर फेक दिये है। गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप मौर्या पुत्र रतनचन्द मौर्या ग्राम हरकपुर थाना कोतवाली जौनपुर तथा विशाल प्रजापति पुत्र धर्मराज प्रजापति ग्राम रोजाऊ बडी मस्जिद थाना कोतवाली जौनपुर शामिल हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार