• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

Posted on: Tue, 26, Jul 2016 12:31 PM (IST)
दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

देहरादून: उत्तराखंड के लदाड़ी स्थित विकास भवन के निकट एक दुकान में आग लग गई। फायर सर्विस को बुलाने की कोशिश की तो कोई फोन नही उठाया। पूरी दुकान राख में तब्दील हो गयी। गमीमत रही कि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया और आसपास के भवनों को चपेट में आने से बचा लिया। दुकान के मालिक ने इसकी सूचना फायर सर्विस को दी, लेकिन रात को फोन की घंटी बजती रही और फायर ब्रिगेड सोता रहा।

लदाड़ी निवासी संदीप पंवार की विकास भवन के निकट जनरल स्टोर की दुकान है। गत शाम दुकान बंद कर वह घर चले गए। तड़के करीब तीन बजे अचानक दुकान से धुंआ उठते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस बीच ग्रामीणों ने खुद के प्रयासों से आग बुझानी शुरू की।

गनीमत रही कि आस से आसपास के भवनों को नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं, दुकान का सारा सामान जल गया। हालांकि इस दुकान से सटी संदीप की चक्की का भी सारा सामान जल गया। करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मंदिर घुमाने ले गये और जबरदस्ती मांग में भर दिया सिंदूर, 10 के खिलाफ केस दर्ज छुट्टी पर घर आये सैनिक की बिजली के चपेट में आने से मौत संविधान बंचेगा तब हमारे अधिकार बचेंगे- डा. सुरेन्द्र ज्वलन्त मुद्दों से दूरी, राम के नाम पर मांग रहे वोट- अविनाश पाण्डेय