• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

जेल से कमाये 440 रूपये संजय ने दिये तो मान्यता की आखों में आंसू आ गये

Posted on: Thu, 25, Feb 2016 7:55 PM (IST)
जेल से कमाये 440 रूपये संजय ने दिये तो मान्यता की आखों में आंसू आ गये

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पांच साल की सजा में कुछ छूट मिल जाने के बाद आज यरवदा जेल से बाहर आए गए। जेल से बाहर आकर संजय ने मान्यता को जेल में कमाये 440 रूपये दिये तो मान्यता की आंखों में आंसू आ गये। उन भाुवक क्षणों की कल्पना की जा सकती है। संजय ने मीडिया के सामने अपने दिल की बातें कहीं। कहा कि कोर्ट नंे मान लिया मै आंतकवादी नही हूं मेरे लिये यह बड़ी बात है। मान्यता मेरे लिए बेटर हॉफ नहीं बेस्ट हॉफ। पिता को याद करते बोलते कि आज मैं बिल्कूल आजाद हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। उन्होने कहा पिता जी की याद आ रही है। मैं आजाद हो गया हूं यह समझने में वक्त लेगा। सलमान खान मेरा छोटा भाई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट