• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुरानी रंजिश व गंवई सियासत में फंसाने की साजिश या बदले की कार्रवाई ?

Posted on: Sat, 14, Nov 2015 7:19 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़ (अरूण द्विवेदी): महेशगंज थाना क्षेत्र के अंजनी ऐंधा गांव निवासी युवक पर शुक्रवार को हुआ जानलेवा हमला गंवई सियासत के बीच पनपी पुरानी रंजिश है या बदले की कार्रवाई में भड़की भावनाएं ? प्रशासन तथा लोगों की राय शुमारी में दोनों बातों पर पुलिस की जांच का जोर है। घटना के नामजद आरोपी में स्थानीय भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन का नाम आने के बाद पुलिस प्रशासन हर पहलू के साथ मामले की जानकारी जुटाने में लगा है। भाजपा नेता तथा कई शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक अभय प्रताप सिंह पप्पन पुत्र स्वर्गीय अमर बहादुर सिंह बीते कुछ वर्षो से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उभरकर सामने आए तो पार्टी नें उन्हें जिला पंचायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दे दी। इसके पहले हमले में घायल युवक के चचेरे भाई राजेश यादव जो कि अन्तर जनपदीय अपराधी है ने सरेशाम दिनदहाड़े हीरागंज के पास अभय प्रताप पर जानलेवा हमले का आरोपी है। आसन्न ग्राम प्रधान पद के चुनाव में जहां कई दावेदारों के बीच पप्पन की माता कुसुम सिंह तथा सुरजीत की दादी सुशीला पत्नी छोटे लाल भी चुनाव मैदान में हैं। सम्पन्न हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में भी सुरजीत के परिजन मैदान में थे लेकिन उन्हें मतदाताओं ने करारी शिकस्त दी। पूर्व में हुए पप्पन पर जानलेवा हमले के रूप में घटना बदले की कार्रवाई से भी इंकार नहीं किया जा सकता है लेकिन अपराधिक तथा सामाजिक इतिहास के कार्यो के नजरिए में भी दोनों बातें हजम नहीं हो रही है। सूत्रों का कहना है कि घायल को अपने ही असलहा को खोंसते वक्त हुए फायर से ही चोट पहुंची है। एसओ निशिकांत राय का कहना हे कि घायल को गोली मारी गई है तथा भाजपा नेता सहित चार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है। घायल की मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तेज गति से की जायेगी। एसओ ने भी सभी जरूरी विन्दुओं को जांच में रखने की बात कहते हुए दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।