• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

केवडिय़ा पहुँचे संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, जोरदार स्वागत

Posted on: Thu, 20, Oct 2022 7:15 AM (IST)
केवडिय़ा पहुँचे संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, जोरदार स्वागत

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय) संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ऐन्टोनियो गुटेरेस बुधवार को केवडिया आये। भारतीय वायुसेना के विशेष हैलीकाँप्टर चिनूक से आये यूएनओ महासचिव के आने पर केवडिया में उनका जोरदार स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से किया गया। यूएनओ महासचिव ऐन्टोनियो गुटेरेस ने गुजरात की वैश्विक पहचान माने जाने वाले गरबा व दांडिया रास को देखा व काफी प्रभावित हुए। गुरवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के द्रारा 120 देशों के राजदूतों की उपस्थिति में केवडिया में लाईफ मिशन का उद्घाटन किया जायेगा। मिशन लाईफ यानि कि लाईफ स्टाईल, हैंडबुक, लोगो फाँर द एन्वायरमेंट टेग लाईन को पीएम के हाथों शुभारंभ किया जायेगा।

सुबह नौ बजे आयेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार बीस अक्टूबर को केवडिया आ रहे हैं। पीएम सुबह नौ बजे स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर आयेंगे। केवडिया में वह मिशन लाईफ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान की भी शुरुआत करेंगे।

इस्तेमाल किया गया चिनूक हैलीकाँप्टर्स

विश्व में विविध मिशन पर तैनात किए गए भारतीय राजदूत व हाई कमीश्नरों की हेड आँफ मिशन कांफ्रेस की शुरुआत बुधवार से हुई। गुरुवार को पीएम के साथ यूएनओ के महासचिव सरदार वल्लभ भाई पटेल की बनी विश्व की सबसे उंची प्रतिमा पर जाकर सरदार पटेल को श्रध्दा सुमन प्रदान करेंगे। सभी वीवीआईपी को केवडिया लाने के लिए बुधवार को भारतीय वायुसेना के चिनुक हैलीकाँप्टर्स का उपयोग किया गया। कांफ्रेस को लेकर पूरे केवडिया को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।