• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

स्कूली बालकों से कराते समय टूटा स्लैब, एक बालक दबा, सात बाल बाल बचे

Posted on: Fri, 25, Nov 2022 2:24 PM (IST)
स्कूली बालकों से कराते समय टूटा स्लैब, एक बालक दबा, सात बाल बाल बचे

अंकलेश्वर (भरुच)। अंकलेश्वर तहसील के बोरभाठा गांव में से शिक्षण जगत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई। स्कूल में विदयार्थियों को पढ़ाने के स्थान पर उनके पा से शौचालय को तोडऩे का काम गुरुवार को कराया जा रहा था। गुरुवार को जब स्कूली बालक शौचालय को तोडऩे का काम कर रहे थे तभी अचानक स्लैब गिर जाने से मलबे के नीचे दबकर कक्षा सात में पढऩे वाला बालक शिवम बुरी तरह से घायल हो गया।

जबकि अन्य सात बालक बाल बाल बच गये। आसपास उपस्थित लोग तत्काल घटना स्थल पर आये व मलबे में दबे बालक को किसी तरह से बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए अंकलेश्वर के एक अस्पताल में दाखिल कराया। बालक की हालत शुक्रवार को भी गंभीर बनी बताई गई। घटना की जानकारी पाते ही अंकलेश्वर के एसडीएम व टीडीओ सहित अन्य अधिकारी व पुलिस अधिकारी स्थल पर आ गये थे। घटना के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा बेन भूमिगत हो गई है।

इनका कहना है

घायल बालक शिवम की माता गीता बेन ने कहा कि हम लोग मजदूरी करकेे किसी तरह से परिवार की गाड़ी चला रहे हैं। उनके पुत्र शिवम का आपरेशन हुआ था व वह कोई काम नही कर सकता था फिर भी उससे दीवाल तुड़वाने का काम किया गया। स्कूल के अध्यापकों की ओर से घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी तक भी नही दी गई। अन्य लोगो से जब खबर मिली तो मजदूरी बीच में छोडक़र भाग कर यहा आना पड़ा। मेरे पुत्र से मिलने के लिए भी नही जाने दिया जा रहा था। इन लोगो के सामने कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

होगी कार्यवाही

अंकलेश्वर की टीडीओ मयूरी बेन ने कहा कि बोरभाठा के स्कूल में विद्यार्थियों के पास से शौचालय को तुड़वाये जाने की शिकायत मिली थी व इस काम में एक छात्र भी घायल हो गया था। घटना किस तरह से घटित हुई की जांच होगी व इसके बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

अध्यापक कराते हैं काम

स्कूली बालक व घटना के चश्मदीद आयुष व विशाल ने कहा कि अध्यापक हमारे पास से यह काम करा रहे थे। अगर काम नही किया गया तो धमकाया जाता है। गुरुवार को छह से सात बालक काम कर रहे थे। दीवाल को तोड़ा जा रहा था तभी उपर से शौचालय का स्लैब गिर गया जिसके मलबे में छात्र शिवम दब गया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध