• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

विधायक ने गोलूवाला सीएचसी को दी बेस एम्बुलेंस

Posted on: Mon, 10, Jan 2022 10:00 PM (IST)
विधायक ने गोलूवाला सीएचसी को दी बेस एम्बुलेंस

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची सोमवार को कस्बे के दौरे पर रहे। उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया व जनसुनवाई की। इस दौरान विधायक मोची ने सीएचसी को एक बेस एम्बुलेंस व तीन लाख रुपये की लागत से सीएचसी के पोर्च में इंटरलॉकिंग की बात कही। जनसुनवाई के दौरान आये हुए लोगों को कोरोना की घातक स्थिति से निपटने के लिए घर मे ही रहने व मुँह पर मास्क लगाने की बात कही।

इस दौरान विधायक को मुख्य सड़क के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की समस्या लोगों ने रखी। लोगों ने कहा कि मुख्य सड़क के क्षतिग्रस्त होने से गोलूवाला बदहाली के आंसू रो रहा है। बार बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्या हल नहीं हुई। सिहागान सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र की आबादी काफी होने के बावजूद यहां न तो सर्जन डॉक्टर है और न ही फिजिशियन। ऐसे में क्षेत्र के लोग चिकित्सा सुविधा से वंचित है।

इस पर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही फिजिशियन डॉक्टर गोलूवाला सीएचसी में लगा दिया जाएगा। इस दौरान डॉ. रामकुमार साहू, डॉ.नरेंद्र गोदारा, डॉ. चिराग मोदी व हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा। वंही जनसुनवाई के दौरान सिहागान सरपंच प्रतिनिधि कॉमरेड जगदीश सारस्वत, पूर्व पस डायरेक्टर जगतपाल निवाद, भूतपूर्व सरपंच बृजलाल सिहाग,पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश ढाका, कृष्ण लाल सहारण, संदीप सिहाग, गोशाला अध्यक्ष सुरेंद्र सिहाग, राजेंद्र निवाद, मांगेराम शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार