• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली रामनवमी, दिव्य श्रंगार, 5 लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या पहुंचे

Posted on: Wed, 17, Apr 2024 8:50 AM (IST)
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली रामनवमी, दिव्य श्रंगार, 5 लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या पहुंचे

अयोध्या, उ.प्र.। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पहली रामनवमी है। बुधवार दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का 3 मिनट तक सूर्य तिलक होगा। सुबह 3ः30 बजे मंदिर का कपाट खोला गया है, जो 11.30 बजे रात तक खुला रहेगा। यानी रामलला आज 20 घंटे दर्शन देंगे। कपाट खुलने के बाद रामलला का दूध से अभिषेक किया गया है। इसके बाद श्रृंगार किया गया। इस दौरान भक्त रामलला का दर्शन भी करते रहे। सुबह 5 बजे रामलला की मंगला आरती हुई। 8 बजे तक 6 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं।

राम जन्मभूमि परिसर में लंबी लाइनें लगी है। इसके अलावा राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर काफी भीड़ है। शयन आरती के बाद करीब रात 11ः30 बजे रामलला के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। रामलला को आज गुलाबी वस्त्र पहनाया गया है जिस पर सूर्य का चिह्न बना है। उन्हें सोने का मुकुट, हार आदि पहनाया गया है, जो हीरा-पन्ना, माणिक्य, नीलम जैसे रतन से जड़ा है। रामलला की पूजा में गुलाब, कमल, गेंदा, चंपा, चमेली जैसे फूलों का प्रयोग किया गया है। इन फूलों से बने दिव्य हार भी उनको पहने गए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर