• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कलेक्ट्रेट परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा, न्याय मांगने के लिये पानी की टंकी पर चढ़ गई महिला

Posted on: Thu, 07, Mar 2024 5:52 PM (IST)
कलेक्ट्रेट परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा, न्याय मांगने के लिये पानी की टंकी पर चढ़ गई महिला

बस्ती, 07 मार्च। योगी सरकार के दावे और हकीकत में जमीन आसमान का अंत दिखने लगा है। जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के नाम पर प्रदेश की जनता किस तरह ठगी गई है इसका अहसास होने लगा है। ताजा मामला बस्ती जनपद का है। यहां सिस्टम से थकी हारी एक महिला कलेक्ट्रेट स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और न्याय की गुहार लगाने लगी। पीड़िता राजमति चौधरी दुबौलिया थाना क्षेत्र की है।

राजमती चौधरी ने दुबौलिया थाना पर अपने साथ मारपीट और मोबाइल लूट के बारे में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था। कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़िता ने दुबौलिया थाना प्रभारी सुरेंद्र पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। कहा मैंने थाना पर मारपीट और मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मुकदमा नही दर्ज हुआ। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर में पानी की टंकी पर महिला के चढ़ने की सूचना पर हड़कंप मच गया। एसडीएम और सीओ सदर कलेक्ट्रेट पहुंचे। और काफी मान मनौव्वल के बाद महिला को समझा बुझाकर पानी की टंकी से सुरक्षित उतार लिया गया है। मामले में सीओ विनय चौहान ने बताया कि एक महिला के कलेक्ट्रेट परिसर में पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिली थी. महिला को समझा बुझाकर पानी की टंकी से सुरक्षित उतार लिया गया है। मामले में करवाई की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार