• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्कूलों में फीस माफी न होने से परेशान अभिभावक अयोध्या पहुंचे, हनुमान लला को ज्ञापन

Posted on: Sun, 17, Jan 2021 8:18 AM (IST)
स्कूलों में फीस माफी न होने से परेशान अभिभावक अयोध्या पहुंचे, हनुमान लला को ज्ञापन

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) फीस माफी की मांग को स्थानीय प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने अनसुना कर दिया तो दर्जनों की संख्या में अभिभावक हनुमान लला के पास फरियाद लेकर अयोध्या पहुंच गये। न्याय मांगने पहुंचे अभिभावकों ने उन्हें अपनी व्यथा सुनायी। अभिभावकों ने फीस माफी को लेकर बरजरंगबली को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व कानपुर के जिलाधिकारी सद्बुद्धि दिए जाने प्रार्थना की।  

मामला कानुपर जनपद का है, जहां से कुछ लोग फीस माफी पर न्याय न मिलने से निराश होकर अयोध्या स्थित सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पहुंचे और उन्होंने हनुमंत लला को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी। उनका कहना है लॉकडाउन के दौरान निजी विद्यालयों की ओर से फीस में कोई रियायत नही दी गयी जबकि अभिभावकों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अयोध्या पहुंचे अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक संघ के राकेश मिश्रा का कहना है कि इस मामले को लेकर  मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व जिलाधिकारी से कई बार फरियाद की गयी।

लेकिन उन्हें किसी भी तरह से राहत नहीं मिली। उनका कहना है कि हर जगह से निराश होने के बाद ही वह बजरंगबली की शरण में आये हैं और उन्हें उम्मीद है कि अब उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। अभिभावक संघ ने मांग की है कि सरकार निजी स्कूलों की फीस को लेकर अध्यादेश लाये, ताकि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को राहत मिल सके। अभिभावकों का मानना है कि कोरोना एक ऐसी विपत्ति बनकर आया कि लोगों की कमर टूट गयी। किसी तरह लोगों ने कोरोना काल में अपना परिवार चलाया। इस बीच रूकूल बंद रहे, फिर भी बगैर किसी रियायत के दबाव देकर उनसे फीस वसूल किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत