• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रॉयल इन्फील्ड ने खोली नई ब्रांच

Posted on: Fri, 08, Jan 2021 8:54 AM (IST)
रॉयल इन्फील्ड ने खोली नई ब्रांच

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) जनपद के इलाहाबाद रोड पर बुलेट निर्माता कंपनी रॉयल इन्फील्ड ने एक नया ब्रांच खोल दिया है, जिसका उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व ब्रिगेडियर डोगरा रेजिमेंटल जेकेएस विर्क व लेफ्टीनेंट कमान्डर डोगरा एनपी ओला ने दीप प्रज्जवलन व फीता काटकर किया।

चावला राइडर्स प्रा. लि. के निदेशक गोपाल चावला ने बताया कि इस अवसर पर चंदर गुप्ता, अतुल सिंह, अरुण अग्रवाल, मो. राशिद, प्रवीण सिंह, अविनाश, गोविन्द बंसल, दत्तात्रेय चावला, पीयूष सिंहल, अर्जुन चावला, बसंत चावला, राजीव पाण्डेय, अजय विक्रम सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, अम्बरीश सिंह, रोमी अग्रवाल, मोहन मन्धान, ओम प्रकाश अन्दानी, अशोक सुख्खी, रतन सिंह, शक्ति सिंह, आरएस श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।