• Subscribe Us

logo
22 मई 2024
22 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लव जिहाद मामले में युवती बरामद, मुख्य आरोपी सहित 03 गिरफ्तार

Posted on: Sat, 19, Dec 2020 9:45 AM (IST)
लव जिहाद मामले में युवती बरामद, मुख्य आरोपी सहित 03 गिरफ्तार

मऊ (सईदुज्जफर) चिरैयाकोट क्षेत्रान्तर्गत मोलनागंज में विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन मामलें में मुख्य आरोपी शबाब उर्फ राहुल खान सहित 03 वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अपहृता युवती को भी बरामद कर लिया गया है। आज थाना चिरैयाकोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर्म परिवर्तन, अपहरण के मुकदमे के वांछित अभियुक्त व अपृह्ता को मऊ आज़मगढ़ बार्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से गाजीपुर होते हुए गोविन्द साहब जनपद अम्बेड़कर नगर में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने के उद्धेश्य से अपने सहयोगियों के साथ दो वाहन स्कार्पियों कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर जा रहा है। इस सूचना पर औसतपुर बैरियर के पास आ रहे संदिग्ध वाहन स्कार्पियों को रोका गया तो उसमें से मुख्य आरोपी शबाब खान उर्फ राहुल पुत्र इस्लाम खान उर्फ टीमल खान निवासी मोलनागंज थाना चिरैयाकोट मऊ, दिलशाद पुत्र खुर्शीद आलम मोहल्ला मध्दू रसडा वार्ड नम्बर 25 थाना रसड़ा बलिया व जावेद पुत्र जफरूल ग्राम पानी की टंकी रोड उत्तर पट्टी रसडा थाना रसडा जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता युवती को सकुशल बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियोग से सम्बन्धित 14 अरोपी अभियुक्तों में 05 आरोपियों को 08 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस तरह से उक्त अभियोग में अब तक मुख्य आरोपी सहित कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव में एक तरफ रामभक्त, दूसरी तरफ रामद्रोही आधी आबादी ने लगाया जोर, कहा फिर सांसद बनेंगे हरीश बड़े नेताओं को बुलाने में कमजोर पड़ रहा है इंडिया अलायंस ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने सफाईर्मी को धमकाया, बूथ नही जिताया तो जान से मार देंगे, पीड़ित मांग रहा इंसाफ राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाना चाहती है कांग्रेस- प्रधानमंत्री जीत का रिकर्ड बनायेगा इंडिया गठबंधन- बसंत चौधरी पीएम के आगमन पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हाउस अरेस्ट Deoria: योगी सरकार में रिकार्ड बना रहे हैं पुलिस कस्टडी में मौत के मामले Siddharth Nagar: सीएम योगी के सामने मंच पर गिर पड़े सांसद जगदम्बिका पाल