• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

रूद्रपुर डीएम ने बैठक कर कोरोना जांच में तेजी लाने को कहा

Posted on: Wed, 12, Aug 2020 9:54 AM (IST)
रूद्रपुर डीएम ने बैठक कर कोरोना जांच में तेजी लाने को कहा

रूद्रपुर, उत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद के राईस मिल्स, फ्लोर मिल्स, सीड प्लान्ट व अन्य इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। उन्होने सम्बन्धितो को अपने अपने संस्थानों में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुये चार व पांच प्रतिशत रैंडमली, एनटीजन टैस्ट के माध्यम से जांच के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि जांच के उपरांत शीघ्र ही जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग को सुचित करें। उन्होने कहा कि एनटीजन टैस्ट के लिये संस्थानों को लैब टैक्नीशियन की आवश्यकता होगी जिसके लिये वे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल एवं आरएम सिडकुल कमल किशोर से समन्वय स्थापित कर सकते है। उन्होने आरएम सिडकुल को निर्देश दिये है कि वे सम्बन्धित संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं लैब टैक्नीशियन का व्हाटसप ग्रुप बनाये व लैब टैक्नीशियनों को एनटीजन टैस्ट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित करें। उन्होने सभी संस्थानों को समय-समय पर संस्थानों में सेनिटाइज, कर्मचारियों को मास्क, दो गज की दूरी का पालन करने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि हम सबकी पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी से बचाव की होनी चाहिये जिसके लिये सभी का सहयोग अनिवार्य है। अगर हम इस प्रकार की छोटी-छोटी बातो का ध्यान रखेगें तो आने वाले समय में हमे किसी भी संस्थान को बन्द करने की जरूरत नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्पाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, महाप्रबन्धक चंचल बोहरा, आरएम सिडकुल कमल किशोर, अध्यक्ष व्यापार मंडल संजय जुनेजा, सत्यवान गर्ग, सुरेश अग्रवाल, एके सिंह, अनिल कुमार, विनित कुमार, पवन अग्रवाल, राजेश, देवी शंकर, मुकेश गुप्ता, मनोज अरोरा सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।