• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आकाशीय बिजली से दिवंगत हुए परिजनों को आर्थिक सहायता

Posted on: Sat, 27, Jun 2020 10:23 PM (IST)
आकाशीय बिजली से दिवंगत हुए परिजनों को आर्थिक सहायता

देवरिया ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) गुरुवार को आकाशीय बिजली से हुई असामयिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनो को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किये जाने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर ने तत्कालिक रुप से दिवंगतों के परिजनो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी।

9 दिवंगतो के परिजनो को अनुमन्य 4-4 लाख की धनराशि उनके बैंक खाते में कोषागार के माध्यम से आर्थिक सहायता भेजी गयी। इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी अमित किशोर ने शुक्रवार को बताया कि देवरिया सदर तहसील अन्तर्गत ग्राम हाटा के मृतक सहारा सिंह की पत्नी आशा सिंह, तहसील बरहज के ग्राम धौला पंडित निवासी सूरत राजभर की मृत्यु उपरान्त उनकी पत्नी पार्वती देवी को, ग्राम खुदिया पाठक के दिवगंत पंचदेव गौड की पत्नी मीना देवी एवं बढया हरदो के अमन की मृत्यु होने पर उनकी माता इसरावती देवी को एवं अमृत कुन्डा गांव के सुदर्शन की पत्नी सुभावती देवी को, अडिला ग्राम के कुमारी गुन्जा की मृत्यु होने पर उनके पिता श्रीराम तथा कुमारी सोनी के पिता रामाकान्त को, भाटपाररानी तहसील के ग्राम सिरिसियां बाबू निकासी संजय की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीजावती देवी तथा सलेमपुर के कुमारी सिद्धि की मृत्यु आकाशीय बिजली से होने पर उनके पिता मयंक भूषण को आर्थिक सहायता बैंक खातें में उपलब्ध करा दी गयी है। जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में आकाशीय बिजली से गुरुवार को मृत्यु हुई, जिनके परिजनो को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them बस्ती में दुबौलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध