• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अलग-अलग समय वा खुलेगी सब्जी मंडी

Posted on: Wed, 25, Mar 2020 6:15 PM (IST)
अलग-अलग समय वा खुलेगी सब्जी मंडी

मऊ (सईदुज़्जफर) कोरोना के मद्देनजर लाक डाउन के दौरान जनपद के आम नागरिकों को राशन आपूर्ति और सब्जी इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व व्यापारियों संग बैठक कर अलग-अलग क्षेत्रों में सब्जी मंडी खोलने का अलग-अलग समय निर्धारित किया।

बताया गया 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक बलिया मोड़ स्थित सब्जी मंडी में सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। उसके बाद घोसी मंडी में 9ः00 बजे से 11ः00 बजे तक थोक सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। तत्पश्चात 11ः00 से 1ः00 बजे तक कोपागंज की सब्जी मंडी की दुकानें खुलेगी। जहां से केवल व्यापारियों को ही सब्जी दी जाएगी। उसके बाद वह सभी मोहल्ले वालों में घूम-घूम कर सब्जियां उपलब्ध कराते रहेंगे। ऐसे में आम उपभोक्ताओं को किसी भी वस्तु के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। समय-समय पर सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर कृषि मंडी सचिव शालिक राम, मंडी सहायक मनोज कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज यादव, खाद्य एवं औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी एसके त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित सहित तमाम अधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।