• Subscribe Us

logo
26 मई 2024
26 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

100 क्विंटल मैदा और 106 बोरी कचरी सीज

Posted on: Sat, 07, Mar 2020 9:24 AM (IST)
100 क्विंटल मैदा और 106 बोरी कचरी सीज

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) होली के त्योहार पर सभी को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले। इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी मंशा के अनुरूप एफएसडीए टीम ने दो जगह छापेमारी कर करीब 100 क्विंटल मैदा और 106 बोरी कचरी सीज कर दी। इसके अलावा तीन नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गए।

टीम ने मुंशीगंज स्थित रचित गोल्ड कचरी में छापा मारा तो टीम को आता देख वहां मौजूद लोग भाग गए थे। जिसके बाद टीम ने परिसर सील कर दिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार, स्वाती सिंह, अमरनाथ ने करीब तीन लाख रुपये कीमत का 200 बोरी में रखा 100 क्विंटल मैदा और 67 हजार रुपये कीमत की 106 बोरी कचरी सीज कर दी। साथ ही दोनों का नमूना भी भरा गया। इसके बाद टीम बेलीगंज स्थित सिघल एजेंसीज से वनस्पति डालडा ब्रांड का नमूना लिया गया। मिलावटखोरी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान से व्यापारियों में अफरा तफरी रही।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।