• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एम्स में एमबीबीएस के लिये दाखिला शुरू

Posted on: Thu, 04, Jul 2019 8:33 AM (IST)
एम्स में एमबीबीएस के लिये दाखिला शुरू

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दरियापुर में अगस्त माह से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कराने के लिए दाखिले का काम शुरू हो गया है। एम्स दिल्ली में पहले चरण की काउंसलिंग होने के बाद बुधवार को 14 छात्र-छात्राओं ने यहां पहुंचकर दाखिले की औपचारिकता पूरी की।

पहले चरण के दाखिले का काम 4 जुलाई को पूरा होने के बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी। एम्स दरियापुर में 13 अगस्त 2018 से ओपीडी शुरू होने के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही है। कई बार एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने यहां आकर व्यवस्था को चेक किया था। पहले बैच में 50 बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया भी एम्स दिल्ली में कई महीने पहले शुरू करा दी गई थी। परीक्षा के बाद दिल्ली में पहले चरण की काउंसलिंग पूरी होने के बाद आवंटित छात्र-छात्राओं ने यहां आकर दाखिले की औपचारिकता पूरी कराना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में राजेश सिसोदिया, प्रिया सिंह, मेघा झिरवाल, आरए एनेंथू, दिलराज मीणा समेत 14 स्टूडेंट्स ने बुधवार को एम्स में पहुंचकर दाखिले की औपचारिकताएं पूरी कराई। सभी के शैक्षिक प्रमाणपत्रों को चेक करके प्रक्रिया को पूरा किया गया। एम्स दरियापुर में एमबीबीएस के पहले बैच के लिए 50 बच्चों का दाखिला होना है। पहले चरण के दाखिले की प्रक्रिया 4 जुलाई को पूरी होने के बाद दिल्ली एम्स में दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी। हालांकि गुरुवार को दाखिलों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है।

एमबीबीएस के पहले बैच को शुरू कराने के लिए प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 24 फैकल्टियों (संकायों) के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में चल रही भर्ती प्रक्रिया में आवेदन जमा करने की तिथि बुधवार को पूरी हो गई। अब तब आए आवेदनों पर संकायों को भरने के लिए भर्ती के काम को अंतिम रूप दिया जाएगा। संकायों के पदों के भरने की पूरी जिम्मेदारी पीजीआई चंडीगढ़ को ही दी गई है। एम्स रायबरेली के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने बताया कि एमबीबीएस के पहले बैच की पढ़ाई अगस्त माह से शुरू होनी है। बुधवार तक 14 दाखिले हो चुके हैं। 04 जुलाई तक दाखिले के बाद शेष सीटों को भरने के लिए दिल्ली में दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी। पहले बैच में एमबीबीएस के 50 बच्चों का दाखिला यहां होना है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।