• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष बने केके

Posted on: Tue, 19, Mar 2019 4:47 PM (IST)
पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष बने केके

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जिले के वरिष्ठ पत्रकार कृपा कृष्ण “केके“ को पत्रकार प्रेस परिषद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पत्रकार प्रेस परिषद की प्रदेश कमेटी ने पत्र जारी कर कृपा कृष्ण “केके“ को संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पत्रकार प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष बनने के बाद कृपा कृष्ण “केके“ ने कहा कि जिले के पत्रकारों की बेहतरी और संगठन की मजबूती के लिए जल्द ही कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने संगठन के जरिए जिले के पत्रकारों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भी भरोसा दिलाया है। प्रदेश कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद कचहरी स्थित टैगोर मार्केट में संगठन की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दी। इस मौके पर शिव कुमार कुशवाहा, मनीष मिश्रा, राजेश खरवार, के एन शर्मा, श्रीराम राय, विपिन दुबे, इकरार, रितेश पांडेय, अंजनी तिवारी, गोविंद तिवारी, आरिफ वारसी, संजीव कुमार, संत प्रताप शर्मा, रविंद्र श्रीवास्तव, अवनीश राय, अभिनेन्द्र, आसिफ अंसारी, दिनेश, आरएन राय, रजत श्रीवास्तव, जेसी तिवारी, शिवजी, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि केके जिले के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार हैं। एमएम (इकोनॉमिक्स), एमकॉम, एमजे, एलएलबी की शिक्षा प्राप्‍त केके पिछले डेढ़ दशक में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ वेब पत्रकारिता के विभिन्न संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट