• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कुम्भ मेले में क्षेत्र रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

Posted on: Sat, 09, Feb 2019 11:29 PM (IST)
कुम्भ मेले में क्षेत्र रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

प्रयागराज (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) दिव्य कुंभ भव्य कुंभ अपनी आधी अवधि पार कर चुका है। लेकिन देश-विदेश से यहाँ आने वाले श्रद्धालु आगंतुकों की कोई कमी नजर नहीं आ रही है। वास्तव में इस बार का कुम्भ अभूतपूर्व रहा है। न केवल व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रही हैं बल्कि संस्कृति मन्त्रालय द्वारा निर्मित विभिन्न मन्चों पर चल रही सांस्कृतिक

गतिविधियाँ भी कुंभ के मेहमानों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। सेक्टर 4 के अक्षयवट मंच पर आज आपके लिए दिल्ली के मल्लिक ब्रदर्स का शास्त्रीय गायन देखा गया जिसमें उन्होंने ध्रुपद गायन की प्रस्तुति दी। ध्रुपद गायन के उपरान्त मुंबई के विजय पंडित ने सप्तधारा नृत्य प्रस्तुत किया। सप्तधारा नृत्य के बाद असम के उत्पल ज्योति बोरा ने बिहू नृत्य प्रस्तुत किया। बिहू के पश्चात सागर के दीपेश पान्डे ने मन्च पर बधाई नौरता पेश किया। प्रयागराज के मनोज कुमार गुप्ता के भजनों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। सेक्टर 6 के भारद्वाज मंच पर आज वाराणसी की मंगला विश्वकर्मा ने भोजपुरी लोकगायन प्रस्तुत किया। इस लोकगायन के उपरान्त लखनऊ के गायक कमलाकांत ने भजन प्रस्तुत किये। भजनों के बाद लखनऊ के ही हेल्पिंग हार्ट्स फाउन्डेशन ने नृत्य नाटिका पावन धरती निर्मल गंगा प्रस्तुत की. नृत्य-नाटिका के उपरान्त लखनऊ की ही प्रतिभा मिश्रा ने सुन्दर लोकगायन की प्रस्तुति दे कर दर्शकों की तालियों का आवाहन किया।

विशेष अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ऋषि भारद्वाज मंच पर उपस्थित रहे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। सेक्टर 17 के यमुना मंच पर आज गाजीपुर के कलाकार जीवन राम मे धोबिया लोक-नृत्य की प्रस्तुति दी। धोबिया लोक नृत्य के बाद दिल्ली की कलाकार माधवी मुदगल का भरत नाट्यम नृत्य देखा गया। भरत नाट्यम के बाद मुजफ्फर नगर के पंडित रामदेव शर्मा ने श्रोताओं के लिये मीठे भजन प्रस्तुत किये। भजनों के बाद प्रयागराज के विष्णुराजा का भोजपुरी गायन हुआ जिसका दर्शकों ने भरपूर स्वागत किया। सेक्टर 13 के सरस्वती मंच पर दिल्ली के नाटककार मुंबई के नाटककार सुशील योगी ने कोमल गांधार नाटक का मंचन किया। इस नाटक के पश्चात उत्तराखंड के नाटककार भूपेश जोशी का नाटक मन्चित हुआ।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।