• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसएसपी ने की कुमारगंज थाने की सराहना

Posted on: Wed, 10, Oct 2018 6:01 PM (IST)
एसएसपी ने की कुमारगंज थाने की सराहना

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) कुमारगंज थाने के सुंदरीकरण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद अखिलेश कुमार चैरसिया, एसपीआरए ग्रामीण संजय कुमार मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता संयुक्त रूप से थाने के भवन का लोकार्पण किया।

थाने की दशा सुधारने में क्षेत्र के संभ्रांत समाजसेवियों विजय कुमार उपाध्याय, प्रशांत कुमार उपाध्याय (दीपू), रवि पांडेय, राम उजियार पांडेय आनन्द सिंह,शिवम दुबे सहित मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ के प्रयास की लोंगो ने काफी सराहना की। थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्री निवास पांडे, एसपी ग्रामीण संजय कुमार सहित अन्य पुलिस विभाग के अफसरों का उत्साह देखने लायक रहा। एसएसपी एवं विधायक ने परिसर में आम के पौध का रोपण किया। वृक्षारोपण करने के बाद श्री चैरसिया ने मौजूद डिजिटल वलिंटियरों, संभ्रांत, व्यक्तियों एस 7 एवं एस 10 को संबोधित करते हुए कहा कि थानों को ऐसे ही होना चाहिए।

जिसमें आने के बाद आम जनमानस को भी साफ सफाई के प्रति आभास हो ताकि वें अपने आवासों के अगल-बगल भी साफ सफाई रखने का प्रयास करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह फैजाबाद जनपद के मॉडल थानों के लिये प्रेरणा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद द्वारा सुल्तानपुर अमेठी जनपद के गोताखोरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया आपको बताते चलें कि लगभग 15 दिन पूर्व इमामगंज के निकट गोमती नदी में नाव पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। गोताखोरो की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पाया गया था।शव को खोजने वाले तीनों गोताखोरो को सम्मानित किया गया। कुमारगंज थाने में तैनात सिपाही पिंटू सिहं यादव के सराहनीय कार्य पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र दिया।

इस अवसर पर शंभू सिंह ,विजय पाल सिंह, डॉक्टर एपी राव, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, भाजपा नेता बबलू पासी, राघवेंद्र सिंह, राधिका प्रसाद पांडे, विजय कुमार उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, प्रधान रामतेज यादव, प्रभु नाथ मिश्रा, धीरेंद्र यादव, डीएवी प्रिंसिपल ए के श्रीवास्तव, कुमारगंज थाने के एसआई धर्मेंद्र मिश्रा, चैकी इंचार्ज देवगांव ललालधर चैकी इंचार्ज चिलबिली हरे कृष्ण, एसआई संतराज यादव, संदीप सिंह, एसएसआई राम प्रकाश त्रिपाठी, कांस्टेबल पिंटू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में संभ्रांत लोग व डिजिटल वालंटियर उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार