• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समाधान दिवस, 149 में सिर्फ 8 मामले निस्तारित

Posted on: Tue, 20, Nov 2018 9:52 PM (IST)
समाधान दिवस, 149 में सिर्फ 8 मामले निस्तारित

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) मण्डलायुक्त मनोज कुमार मिश्र और जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक ने एसपी ग्रामीण संजय कुमार के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राथनापत्रो को सुना। इस मौके पर 149 मामले आये जिनमे से 8 मामलों को मौके पर निस्तारित किया गया।

बीते समाधान की अपेक्षा फरियादियों की काफी संख्या रही कमिशनर व डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कई मामलों में जांच कर दोषियों को तत्काल जेल भेजकर अवगत कराने को कहा। डीएम ने डीसी मनरेगा से कस्तूरबागांधी व सरकारी विद्यालयों की बाउंड्रीवाल और शौचालय शीघ्र बनवाने का आदेश देते हुए कहा कि यदि सम्बंधित अधिकारियों से ढिलाई बरती जा रही हो तो स्पष्टीकरण मांगिये। छुट्टा जनवरो की समस्या पर उन्होंने कहा कि सभी ब्लाकों मे पशुशाला बनवाया जा रहा है। मौके पर कुछ तैयार भी है शीघ्र ही समधान हो जाएगा।

संगीता पत्नी त्रिलोकी निवासिनी घुरेहटा पूरे रुहियन ने मण्डलायुक्त को चोटें दिखाते हुए विपक्षियों द्वारा मारने व घर गिराने की शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस गिरफ्तारी नही कर रही जिससे उसका रास्ता और घर घेरा जाता है। प्रकरण में मण्डलायुक्त ने थाना प्रभारी निरीक्षक से शाम तक दोषियों को गिरफ्तार कर अवगत कराने को कहा। जमुआ गांव में 2013 का लगा खणंजा उखाड़ देने के एक प्रकरण में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल खडंजा लगवाने व दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत कराने को कहा।

उमा पत्नी रामजियावन निवासी किनौली ने समाधान दिवस में बताया कि मेरे पति मुझको बहुत मारते पीटते हैं जिसमें एसपी ग्रामीण ने प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार, एसडीएम मिल्कीपुर के डी शर्मा, नायब तहसीलदार हृदयराम तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी फैजाबाद अशोक कुमार गुप्ता, सीडीपीओ सत्य प्रकाश, उप प्रभागीय वन अधिकारी फैजाबाद एके सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश कुमार वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज एके श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर मनोज कुमार, एसडीओ विद्युत ऋषिकेश यादव सहित जिले एवं तहसील के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार