• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

विद्यार्थियों द्वारा पथावरोध, दो की मौत कई घायल

Posted on: Fri, 21, Sep 2018 9:58 PM (IST)
विद्यार्थियों द्वारा पथावरोध, दो की मौत कई घायल

उत्तर दिनाजपुर (प्रत्यूष यादव) बांग्ला माध्यम के शिक्षक की मांग में विद्यार्थियों द्वारा पथावरोध को लेकर पुलिस व आंदालोनकारियों में हुए संर्घष में चली गोली से तापस बर्मन नामक एक और पूर्व छात्र की मौत हो गयी जिसके कारण मृतक की संख्यां बढकर दो हो गई। आज तड़के करीब 4 बजे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में इलाज के दौरान तापस बर्मन की मौत हो गयी। भाजपा की ओर से गुरूवार को घटना के प्रतिवाद में आज उत्तर दिनाजपुर जिले में 12 घंटे बंद का आह्वान किया गया है। बताया गया है कि रूपाहार इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सरकारी बस में तोड़-फोड़ भी की गयी है।

ज्ञात हो कि गुरूवार को बांग्ला माध्यम के शिक्षक की मांग में विद्यार्थियों द्वारा पथावरोध को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के द्वारीविटा हाई स्कूल के विद्यार्थियों समेत पूर्व विद्यार्थियों ने पथावरोध किया था। घटना की जानकारी मिलते ही इस्लामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस जब जबरन अवरोध हटाने गयी तो पुलिस को निशाना बना ईट पत्थर फेंके गये। दो हजार अवरोधकारियों को हटाने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी साथ ही रबर की गोलियां भी चलानी पड़ी व आंसू गैस छोड़नी पड़ी। खबर है कि पुलिस को बाद में गोली चलानी पड़ी, जिसके चलते स्कूल के एक पूर्व छात्र की मौत हो गयी। मृतक की पहचान राजेश सरकार (27) के रूप में की गयी थी। आंदोलनकारियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से ही उक्त छात्र की मौत हुई है। घटना में चार पुलिस कर्मियों सहित कुल दस लोग घायल हुए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।