• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गोलूवाला में शांतिपूर्ण रहा आंदोलन

Posted on: Mon, 02, Apr 2018 11:12 PM (IST)
गोलूवाला में शांतिपूर्ण रहा आंदोलन

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) आईपीसी की एससी एसटी से जुड़ी धारा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए बदलाव के विरोध में एससी-एसटी समाज के लोगों ने सोमवार को धरना, प्रदर्शन किया व बाजार बंद करवा विरोध जताया। सुबह से ही करीब सैंकड़ों की संख्या में शामिल प्रदर्शनकारी मुख्य सड़क से होते हुए स्पीकरों के माध्यम से दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान शाम 5 बजे तक बंद रखने की अपील कर रहे थे। ततपश्चात प्रदर्शनकारी विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए उपतहसील के आगे धरने पर बैठकर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। धरने पर बैठे लोगों में महिलाएं भी शामिल थी।

सम्बोधन में दलित वर्ग के नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से दलित वर्ग के लोगों में भय का माहौल है इन्होंने इस फैसले का विरोध करते हुए फैसला वापस लेने की मांग की। कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ इन्होंने उप तहसीलदार व थाना प्रभारी राजेश आर्य को ज्ञापन सौंपा। एहतियात के तौर पर थानाप्रभारी राजेश आर्य स्वंय मय स्टाफ के मौजूद रहकर स्थिति सम्भाल रहे थे। थाना प्रभारी राजेश आर्य ने प्रदर्शनकारियों के मुख्य लोगों के साथ प्रदर्शन के एक दिन पहले ही बैठक ली जिसमें इन्होंने शांतिपूर्वक परदर्शन करने की अपील की ताकि किसी आमजन को कोई परेशानी न हो और कस्बे में कानून व्यवस्था भी बनी रहे। इसी के बदौलत कस्बे में आंदोलन शांतिपूर्वक सफल रहा ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत