• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कार और ट्रॉली की भिडन्त एक गंभीर

Posted on: Mon, 04, Dec 2017 8:17 AM (IST)
कार और ट्रॉली की भिडन्त एक गंभीर

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) श्रीगंगानगर सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर कैंचियां से गंगानगर रोड़ पर जय बालाजी ईंट उधोग के सामने एक कार ओर एक ट्रॉले की भिडन्त हो गई जिसमें कार सवार चालक सहित दो व्यक्ति घायल हो गये। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर ढ़ाई बजे कार सवार प्रहलाद सिंह पुत्र मदनसिंह जाती राजपूत निवासी उदयपुर ओर हिमांशु जाती यादव अल्टो कार आरजे 27 सीई 7577 लेकर गंगानगर से बीकानेर की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रॉला नम्बर आरजे 07 जीबी 0192 जिसमें चीनी मिटट्ी से बने टॉयलेट की सिटे भरी हुई थी जो गंगानगर की तरफ जा रहा था। जिनकी आपस मे टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के परखच्चे उड़ गये।वहीं कार के पार्टस 100 मीटर के दायरे तक बिखर गये। ट्रॉला चालक मौके पर ट्रॉला छोड़कर फरार हो गया। राहगीर की सुचना पर मौके पर पहूॅची कैंचिया पुलिस ने घायलों को सम्भाला तथा 108 से घायलों को गंगानगर के सरकारी हस्पताल में पहूॅचाया ।इस दूर्घटना के दौरान कार सवार हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।