• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

एक पखवाड़े से खामोश पड़े हैं रिलायंस वाले मोबाइल नंबर

Posted on: Sat, 18, Nov 2017 3:11 PM (IST)
एक पखवाड़े से खामोश पड़े हैं रिलायंस वाले मोबाइल नंबर

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) रिलायंस कम्युनिकेशन की 2 जी मोबाइल सेवा बंद होने के बाद क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के मोबाइल नंबर बंद हो गए। उन्होंने अपना पसंदीदा नंबर चालू करवाने के लिए वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया आदि कंपनियों में आवेदन किए लेकिन ये कंपनियां उन्हें ‘आजकल-आजकल कहकर टरका रही हैं। एक पखवाड़े से इन लोगों के मोबाइल नंबर खामोश पड़े हैं। रिलायंस कम्युनिकेशन ने तीस अक्टूबर को अपनी 2 जी सेवा बंद कर दी थी। इसी के साथ लोगों के मोबाइल नंबर बंद हो गए। लोगों को अपने पसंदीदा नंबर बंद होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रिलायंस कम्युनिकेशन की सिम कार्ड की सर्विस बंद होने से इन लोगों के पास यही विकल्प बचा था कि वे अपने नंबर अन्य सर्विस प्रदाता मोबाइल कंपनियों के जरिए पोर्ट करवाएं लेकिन रिलायंस कम्युनिकेशन के जरिए नंबर पोर्ट करवाना संभव नहीं रहा। लिहाजा, उन्होंने वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया आदि कंपनियों से यूआईडी नंबर प्राप्त कर पोर्ट करवाने के लिए आवेदन किए। इन कंपनियों ने उनसे आवेदन तो ले लिए लेकिन उनके नंबर चालू नहीं हो पा रहे हैं। परेशान लोगों ने बताया कि वे दुकानदारों के पास जाकर इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। जब भी पूछने के लिए जाते हैं, उन्हें ‘आज शाम या कल सुबह्य का आश्वासन देकर टरका रहे हैं।

मोबाइल नंबर शुरू न होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल कंपनी के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने एयरटेल में पोर्ट कराने के लिए आवेदन किया है, उन्हें चालू किया जा रहा है। लेकिन जिन लोगों के यूपीसी कोड मिसमैच हैं, उन नंबरों को चालू करना संभव नहीं है। ऐसे आवेदन दो-तीन दिन में ही रिजेक्ट कर दिए जाते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत