• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजली कर्मियों द्वारा काटी जा रही डाल गिरी, महिला की मौत

Posted on: Sun, 17, Sep 2017 8:15 AM (IST)
बिजली कर्मियों द्वारा काटी जा रही डाल गिरी, महिला की मौत

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) जनपद अमेठी के थाना क्षेत्र जामो सुखी गांव की रहने वाली सीता पति पत्नी कल्लू सरोज उम्र 50 वर्ष आज अपने दामाद रामबरन सुत शिव प्रसाद ग्राम हारीमऊ के साथ में कोदायी के पुरवा से मछरियां मोटरसाइकिल से जा रही थी। अहद इंटर कॉलेज के पास में बिजली कर्मियों के द्वारा डाल काटी जा रही थी जो उसके ऊपर गिर गयी। वह घटना से बुरी तरीके से घायल हो गई और उनके दामाद रामवरन को भी चोटें आई। डायल 100 की सूचना पर एंबुलेंस आई और जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गई। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सीता पति की मौत हो गई।

एक बार शासन प्रशासन के संज्ञान में लाना है जामो थाना क्षेत्र में जो भी एक्सीडेंट से मौतें होती हैं जगदीशपुर पहुंचते-पहुंचते मुसाफिरखाना पहुंचते-पहुंचते गौरीगंज पहुचते उनकी मौत हो जाती है। जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अच्छे डॉक्टर अच्छे चिकित्सक ना होने की वजह से अब तक न जाने कितने मौते हो चुकी हैं। आए दिन ग्रामीण और जागरूक लोग शासन प्रशासन से जामों में अच्छे डॉक्टर और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की हमेशा मांग करते रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन को जूं नहीं रेंगता। आज की तारीख में जामो थाना क्षेत्र में एक बिजली से और दूसरी एक्सीडेंट से मौत हो चुकी है। यदि जामों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें होती तो इनकी मौत नहीं होती। आखिर कब बहुरेंगे जामो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालात। क्षेत्रीय जनों के लिये यह बड़ा सवाल है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: फायर स्टेशन पर तैनात आरक्षी पर यौन शोषण का आरोप GUJRAT - Bharuch: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, मां बेटा गिरफ्तार