• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हरदोई के समृद्धि होटल में गैंगरेप, सत्ता से जुड़े हैं मालिक के तार

Posted on: Thu, 11, May 2017 9:34 AM (IST)
हरदोई के समृद्धि होटल में गैंगरेप, सत्ता से जुड़े हैं मालिक के तार

हरदोई (प्रदीप सोनी) थाना क्षेत्र कोतवाली शहर के मोहल्ला मंगलीपुरवा स्थित एक होटल मे महिला से सामूहिक गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि धोखे से उसे होटल मे ले जाकर चार लोगो ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला मंगली पुरवा मे स्थित समृद्धि होटल में पूजा (काल्पनिक नाम) को बैजना फार्म निवासी प्रधान गुरुलाल सिंह महिला को लेकर होटल पंहुचे और इसके बाद प्रधान ने अपने 4 अन्य साथियों को होटल मे बुलाकर महिला से जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत महिला द्वारा पुलिस मे की गयी है और पुलिस ने पीड़िता के द्वारा बताये गये आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पीड़िता की सुनिये

इस सम्बन्ध मे जब पीड़िता से बात की गयी तो उसने बताया कि वह शाहजंहापुर जिंले के थानाक्षेत्र कांठ की रहने वाली है। करीब पांच दिन पहले पिहानी मे अपनी बहन के घर आयी जंहा पर उसके पेट मे दर्द होने लगा। इलाज कराने के लिये वह जिला महिला चिकित्सालय मे भर्ती थी। बकौल पीड़िता मंगलवार की रात जिला महिला अस्पताल मे मौजूद आशा विनीता ने उसे घर भिजवाने के बहाने प्रधान गुरूपाल की कार मे बिठा दिया। पीड़िता के अनुसार प्रधान गुरूपाल उसे घर छोड़ने की बजाय होटल मे लेकर पंहुच गया। यहां पर सबसे पहले गुरूपाल ने होटल के कर्मचारी की मदद से उसके साथ जोर जबरदस्ती करके गलत काम किया और बाद में फोन पर गुरूपाल ने अपने कुछ और साथियों को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी इज्जत तार तार की।

पीड़िता ने आगे जोड़ा कि उसने किसी तरह हैवान बने इन दरिंदो के हाथ से अपने आपको मुक्त कराकर डायल 100 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पीड़िता द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरुलाल सिंह, कुसुमनंदीप सिंह (सकरा) तरमवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, व होटल के मैनेजर आकाश मिश्रा को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करके महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। गैंगरेप के मामले मे जब पुलिस ने होटल के इंट्री रजिस्टर में आरोपियों की एंट्री दर्ज होने की पड़ताल की तो पुलिस के पैरां तले जमीन खिसक गयी क्योकि इतनी बड़ी घटना को होटल मे अंजाम देने वालो का नाम होटल के एंट्री रजिस्टर मे दर्ज नही था। गैंगरेप पीड़िता को प्रधान के साथ भेजने वाली आशा बहू पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गयी है जिससे पुलिस की जांच को भी शक की निगाह से देखा जा रहा है।

होटल समृद्धि की इमेज पहले से खराब है

गैंगरेप की घटना के बाद मीडिया दस्तक ने होटल के आसपास के लोगो से होटल से जुड़ी जानकारी लेने का प्रयास किया तो पहले तो किसी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। लेकिन बाद मे एक बुर्जुग ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि मंगली पुरवा मे बना समृद्वि होटल जनपद के कद्दावर सपा नेता के करीबी राजवर्धन सिंह राजू का है जोकि एक स्थानीय समाचार पत्र के उप सम्पादक भी है। आगे बोलते हुये बुर्जुग ने बताया कि जब से होटल समृद्धि बनकर चालू हुआ है तब से होटल मे लगातार जुआं खेला जाता है और लड़कियों को लेकर आने वाले लोगो का तांता लगा रहता है। होटल मे शहर के लोगों के साथ साथ गैर जनपदों के लोग भी लड़कियों को लेकर आते है जिसका कई बार मोहल्ले के लोगो के द्वारा विरोध किया गया। लेकिन सत्तापक्ष की हनक व होटल मालिक की सपा के कद्दावर नेता से करीबी के चलते पुलिस ने होटल पर कोई कार्यवाही नही की जिसके चलते आज यह घटना सामने आयी है। बकौल बुर्जुग होटल मे रोज ही इस प्रकार के गैरकानूनी काम होते थे इसलिये ऐसी घटना के हो जाने से मोहल्ले के लोगो को कोई आश्चर्य नही है और यह आज नही तो कल होना ही था।

सपा भाजपा दोनो सें है मालिक का गहरा नाता

यंहा पर आपकों यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि समृद्वि होटल के मालिक राजवर्धन सिंह राजू की जड़े जितनी समाजवादी पार्टी मे गहरी है उसकी उतनी ही गहरी जड़े सत्तारूढ़ भाजपा मे है। जिसकी बानगी लोगो को उस समय देखने को मिली होगी जब प्रदेश के महाधिवक्ता बनने के बाद पहली बार जनपद पंहुचे पूर्व सांसद राघवेन्द्र सिंह का स्वागत करने के लिये राजवर्धन सिंह ने ‘हार्ट ऑफ सिटी’ सिनेमा चौराहे के गोलचक्कर सहित शहर के हर चौराहे को होर्डिंगों से पाट दिया था और हरदोई की सीमा मे पंहुचते ही महाधिवक्ता श्री सिंह का जोरदार स्वागत भी किया था। महाधिवक्ता के स्वागत के बहाने राजवर्धन सिंह भाजपा मे शामिल की लगातार कोशिश कर रहे थे। महाधिवक्ता के स्वागत के लिये राजवर्धन की ओर से शहर मे लगायी गयी होर्डिंगो को लेकर कांग्रेस के युवा लोकसभा अध्यक्ष आशीश सिंह सोमवंशी ने सोशल मीडिया पर कड़ी टिप्पणी करते हुये लिखा भी था कि कोई होटल बचाने की फिराक मे है तो कोई एनाकाउंटर और कोई ब्लाक प्रमुखी। होटल में हुई गैंगरेप की घटना के बाद अब युवा कांग्रेस अध्यक्ष की सोशल मीडिया पर लिखी गयी बातों मे दम भी नजर आ रहा है कि आखिरकार क्यों राजवर्धन भाजपा से नजदीकियां बढ़ाने के लिये इतने व्याकुल थे।

होटल मालिक की भी सुनिये

होटल मे सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद जब होटल मालिक राजवर्धन सिंह राजू से बात की गयी तो उन्होने बताया कि उन्होनें पिछ्ले साल से होटल के संचालन का जिम्मा एग्रीमेंट के माध्यम से कन्हईपुरवा निवासी रामकिशोर पाल पुत्र मंगूलाल को दे रखा है और होटल के संचालन के कार्य मे उनका किसी प्रकार को कोई प्रत्यक्ष लेना देना नही है। उन्होनें आगे जोड़ा कि घटना की रात वह जनपद मे नही थे क्योंकि वह अपने मित्र के इलाज के सिलसिले मे लखनऊ गये हुये थे। आगे जानकारी देते हुये राजवर्धन ने बताया कि होटल मे सी0सी0टी0 कैमरे लगे हुये जिससे घटना के समय उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि की जा सकती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला