• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उद्योग बन्धुओं की बैठक हुई

Posted on: Thu, 26, May 2016 8:53 PM (IST)
उद्योग बन्धुओं की बैठक हुई

प्रतापगढ़: (सूचना विभाग) जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्ष सिंह की अध्यक्षता में उद्योग/व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। प्रथमतः उद्योग बन्धु के बिन्दुओं पर विचार विमर्ष हुआ जिसमें पानी की निकासी की समस्या का समाधान तथा पुष्पांजलि द्वारा फैक्ट्री एक्ट का पालन न करने पर चर्चा हुई। निर्देषित किया गया कि सभी यूनिट वेस्ट डिस्चार्ज की व्यवस्था करें। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि को निर्देषित किया गया कि वे सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत निरीक्षण करें एवं नोटिस जारी करें। सड़कों की मरम्मत हुई है परन्तु गुणवत्ता नही है। इस पर लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देषित किया गया। उद्योगपतियों ने बताया कि वहां पर नाली, पार्क के निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है इस पर धनराषि की उपलब्धता हेतु पत्र लिखने को कहा गया।

बताया गया कि सड़क चैड़ीकरण निर्माण के समय बी0एस0एन0एल0 की लाईन ध्वस्त हो गयी है, बी0एस0एन0एल0 के प्रतिनिधि ने बताया कि इसका प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है, धनराषि उपलब्ध होने पर कार्यवाही की जायेगी। डिस्ट्रिक मैनेजर बी0एस0एन0एल0 द्वारा किसी भी बैठक में न आने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं निर्देषित किये कि इनके जर्नल मैनेजर को एक पत्र लिख दिया जाय। पुलिस चैकी की स्थापना पर चर्चा में उपस्थित सी0ओ0 पुलिस को कार्यवाही हेतु कहा गया। बैंक ऋण पर चर्चा हुई, एल0डी0एम0 से विचार विमर्ष कर तय हुआ कि पत्रावलियों को जांच कर इस पर त्वरित कार्यवाही कर दी जाये। विद्युत सुरक्षा का विषेष ध्यान रखा जाये। जो खम्भे निकाल दिये गये है या टूटे हुये पड़े है उनको स्थल से हटा दिया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पुनीत शुक्ल, उद्योग व्यापार बन्धु के सदस्य रोषनलाल ऊमरवैष्य सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी एवं उद्योग व्यापार बन्धु उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।