• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

शादी पर कपिल ने तोड़ी चुप्पी

Posted on: Sun, 06, Mar 2016 2:53 PM (IST)
शादी पर कपिल ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई: कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के शो से लोगों के दिलों में छाने वाले कपिल शर्मा ने अपनी शादी और अफेयर को लेकर उठ रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ी है। प्रीति सिमोस से अफेयर और शादी की खबरों पर कपिल ने कहा कि वे न तो प्रीति को डेट कर रहे हैं और न ही उनकी अभी शादी को लेकर कोई प्लेनिंग है। कपिल ने कहा कि इस तिमाही में तो ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है। आपको बता दें कि प्रीति सिमोस कपिल के साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस K9 में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम करती हैं। प्रीति \'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल\' के दौरान भी कपिल के साथ थी और अब \'द कपिल शर्मा शो\' के लिए काम कर रही हैं। कपिल और प्रीति के अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इसे खुलकर स्वीकारा नहीं

madhyam punjab kesri




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।