• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सैनिकों के आश्रितों की अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती

Posted on: Sat, 31, Oct 2015 7:04 PM (IST)

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हवलबाग अल्मोड़ा मे भूतपूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना/वायुसेना/पुलिस बल/अद्र्व सैनिक बलों मे भर्ती किये जाने हेतु पूर्व प्रशिक्षण दिया जाना है। चतुर्थ प्रशिक्षण शिविर 16 नवम्बर 2015 से 16 जनवरी 2016 तक होगा यह शिविर 56 दिनों का होगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षणर्थियों को वरीयता के आधार पर इस शिविर में भेजा जायेगा अतः वे शीघ्र अतिशीघ्र अपना नाम इस कार्यालय में पंजीकृत करा ले। प्रशिक्षण हेतु अभ्यार्थी की उम्र 17 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल द्वितीय श्रेणी में उर्तीण,वायु सेना हेतु इण्टरमीडिएट द्वितीय श्रेणी मे उर्तीण, ऊचांई 166 सेमी0 गोरखा के लिए ऊचांई 160 सेमी0, वनज 48 किग्रा0, छाती 77 सेमी0 फुलाव 5 सेमी0 होना चाहिए इसके अतिरिक्त प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के लिए अपने निम्न दस्तावेज लायेंगे- अपने पिता की सेवानिवृत पुस्तिका की मूलप्रति, सरकारी चिकित्सक का चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र की मूलप्रति, पिता/माता द्वारा दुर्घटना होने पर जिम्मेदार रहने का शपथ पत्र, मौसम के अनुसार बिस्तर, पी0टी0 हेतु जूते व मोजे, मोबाइल लाना वर्जित है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।