• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीसरे चरण के मतदान के लिए चन्दौली प्रशासन तैयार

Posted on: Fri, 16, Oct 2015 8:36 PM (IST)
तीसरे चरण के मतदान के लिए चन्दौली प्रशासन तैयार

चन्दौली (माध्यम पीआरओ सेल): जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के मतदान के मद्देनजर ब्लाक-बरहनी ,चन्दौली (सदर) तथा चकिया का निरीक्षण किया गयां। सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये और साथ ही साथ स्ट्रांगरुमों का भी गहन निरीक्षण किया गया। मतपेटिकाओं के रख-रखाव सम्बन्धित आदेश-निर्देश दिये गये तथा पोलिंग पार्टियों को समय से रवाना किया गया।

तृतीय चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु - 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9कलस्टर मो0, 5 निरीक्षक. 101 उ0नि0, 46 मु0आरक्षी, 965 आरक्षी, 1505 होमगार्ड, पी0आर0डी0 तथा 14 सेक्सन पी0ए0सी0 के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा मे रिजर्व फोर्स भी रखी गयी है। एसपी अमित वर्मा ने बताया कि उपद्रवीयों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार से शान्तपूर्ण मतदान को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वो को बख्सा नही जायेगा। उन्होने आम जनमानस, मतदाताओं, प्रत्याशियों व उनके समर्थको से भी शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सहयोग की अपील किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत