• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मधेशियों ने मानव श्रंखला बना जताया विरोेध

Posted on: Fri, 02, Oct 2015 6:51 PM (IST)
मधेशियों ने मानव श्रंखला बना जताया विरोेध

मधवापुर, मधुबनी, बिहार: (दीपक कुमार) नेपाल के सिरहा जिला मुख्यालय में महावीर चैक पर मधेशियों ने गुरूवार को मानव श्रंखला बना नये संविधान में मधेशियों की अनदेखी पर कडा विरोध जताया। बीते एक महीने से नेपाल में मधेशियों का आंदोलन चरम पर है। नेपाल के तराई के लोगों ने मेची से महाकाली तक 1155 कि0 मी0 लम्बी मानव श्रंखला बना कर नेपाल सरकार के प्रति विरोध जताया। मधेशी आंदोलनकारी ने मधेश एकता जिन्दाबाद, नेपाल सरकार होश में आओ का नारा लगाते हुए नेपाल में अन्तर्राष्टीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे। पूर्व सभासद संघीय समाजवादी फोरम के विजय यादव ने बताया कि नेपाल सरकार मधेशियों की मांग के प्रति जिस प्रकार का उदासीन रवैया अपना रही है, उससे आंदोलनकारियों का आक्रोश बढता ही जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि विश्व के इतिहास में यह सबसे लम्बा आंदोलित मानव श्रंखला है और नेपाल सरकार की नीति और नव निर्मित संविधान पर एक प्रश्न चिन्ह है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार