• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रिटर्निंग अधिकारियों ने निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया

Posted on: Mon, 09, Nov 2015 8:08 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट अमृत त्रिपाठी द्वारा नियुक्त जिले के 17वों रिटर्निंग अधिकारियों ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 के तहत प्रधान पद और सदस्य पद के निर्वाचन के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुये कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ज्ञातव्य है कि जिले में कुल चार चरणों में चुनाव कराये जा रहंे है जिसमें प्रथम चरण में 28 नवम्बर को द्वितीय चरण का मतदान 01 दिसम्बर को, तृतीय चरण का मतदान 05 दिसम्बर को और चतुर्थ एवं अन्तिम चरण का मतदान 09 दिसम्बर को सम्पन्न होगा और इन चारों चरणों में पड़े मतों की गिनती 12 दिसम्बर को होगी। आज विकास खण्ड मान्धाता के रिटर्निंग अधिकारी अधिशासी अभियन्ता दिनेश कुमार मिश्र, आसपुर देवसरा के आर0ओ0 वाई0डी0 सिंह प्राचार्य आई0टी0आई0, सदर के आर0ओ0 अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 ओ0पी0 सोनकर, विकास खण्ड बाबागंज के आर0ओ0 अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड विष्णु अग्रवाल, विकास खण्ड कालाकांकर के आर0ओ0 सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई शलभ श्रीवास्तव, विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका के आर0ओ0 अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड डी0पी0 दूबे, विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के आर0ओ0 सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड-2 सुनील कुमार वाजपेयी, विकास खण्ड लालगंज के आर0ओ0 प्राचार्य डायट सुनील दत्त, विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के आर0ओ0 लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियन्ता डी0के0 अहिरवार, विकास खण्ड सांगीपुर के आर0ओ0 भूमि संरक्षण अधिकारी अश्वनी कुमार, विकास खण्ड बिहार के आर0ओ0 उप निदेशक कृषि प्रसार ए0के0 विश्नोई, विकास खण्ड गौरा के आर0ओ0 कमलाकान्त जिला बचत अधिकारी, विकास खण्ड मंगरौरा के आर0ओ0 अधिशासी अभियन्ता शारदा सहायक खण्ड गिरिजाशंकर सरोज, विकास खण्ड पट्टी के आर0ओ0 विरेन्द्र प्रताप सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0, विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के आर0ओ0 राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य अरूण कुमार, विकास खण्ड शिवगढ़ के आर0ओ0 जिला मत्स्य पालक अधिकारी अजय कुमार सिंह और विकास खण्ड कुण्डा के आर0ओ0 जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्र ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुये उनकी समय सारिणी घोषित कर दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार