• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर फायर

Posted on: Fri, 06, Nov 2015 9:07 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): जनपद के थाना कोहड़ौर में 05/06 की रात्रि में लगभग 02ः10 बजे प्रभारी निरीक्षक कोहड़ौर रियाज अहमद को जरिये मुखबीर सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर पशुओं को लेकर आजमगढ़ की ओर जा रहे हैं, मुखबीर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोहड़ौर ने मय हमराह तत्काल पशु तस्करों का पीछा किया तो लगभग 04ः25 पर रेलवे क्रासिंग रामापुर सड़क के पास उक्त पशु तस्कर मय पिकप मिल गये। जिसमें से एक पशु तस्कर नूर आलम पुत्र अबुल कैश नि0 शीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया और 04 पशु तस्कर अंधेर का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 तथा पीकप गाड़ी नं0- यूपी 72 टी 6616 जिसपर 02 गाय, 04 बैल, 02 बछड़े लदे थे को बरामद किया गया। पशु तस्करों का पीछा करते समय पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोहड़ौर रियाज अहमद को साधारण चोटें आयी इन चोटों की प्रकृति जानने के लिए डाक्टर ने सर्जन से सलाह लेने की राय व्यक्त की है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त नूर आलम पुत्र अबुल कैश नि0 शीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ आदि 05 नफर पर मु0अ0सं0- 125/15 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0- 126/15 धारा 25 आम्र्स एक्ट व मु0अ0सं0- 127/15 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म