• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यातायात जागरूकता के लिये कालेज पहुंचे सीओ

Posted on: Thu, 07, Nov 2019 4:00 PM (IST)
यातायात जागरूकता के लिये कालेज पहुंचे सीओ

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के डालीम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद सी पी शर्मा एवम प्रभारी निरिक्षक करीमुद्दीनपुर अशेष नाथ सिंह ने पहुंच कर विद्यालय के डायरेक्टर. प्रिंसिपल. शिक्षकों एवम छात्र छात्राओं से मुलाकात कर यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुवे उसका पालन कराये जाने की अपील किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सी पी शर्मा ने कहा की इस स्कूल के वाहन चालक.स्टाफ एवम छात्र छात्राएं सडक पर सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुवे दूसरे को भी जागरूक करें। आप सभी का जीवन अनमोल है और उसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन बहुत जरूरी है। आपने सभी छात्र छात्राओं से कहा की आप अपने परिवार के हर सदस्य को दोपहिया वाहन के प्रयोग करते समय हेलमेट पहनने के लिए जोर देने की बात कही। डायल 103 समेत पुलिस की अन्य योजनाओं जिनसे जनता को त्वरित सुबिधा मिलेगी उन पर भी चर्चा की गयी।

चन्द्र पाल शर्मा ने कहा की अयोध्या पर माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है। हम सभी को उस फैसले का स्वागत करना है। सोशल मिडिया एवम वाट्सएप पर किसी भी प्रकार के धार्मिक राजनैतिक एवम भडकाऊ मैसेज से दूरी बनाने की बात कही।हमें बसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ करते हुवे राम रहीम के ताने बाने को मजबूत रखते हुवे अपनी गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखनी है।पुलिस क्षेत्राधिकारी एवम प्रभारी निरिक्षक का स्वागत निदेशक डालीम्स सनबीम गांधीनगर हिमांशु राय के द्वारा किया गया।हिमांशु राय ने अंग वस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर डाक्टर एम डी अली खान डायरेक्टर डालीम्स सनबीम स्कूल दिलदार नगर.प्रिंसिपल डालीम्स गांधीनगर मुहम्मद शोएब.भी उपस्थित रहे।पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद ने विद्यालय का निरिक्षण कर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए हिमांशु राय को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मधुकर पाण्डेय, दिवाकर पाण्डेय, मुहम्मद शोएब प्रिंसिपल डालिम्स सनबीम गांधीनगर, विनोद शर्मा, मैनेजर मिंकू राय, अमित राय, नरेन्द्र भारती, निधि सिंह, शशि भूषण राय, पूजा सिंह.नेहा राय, ज्योति, अरूण, नरायण, रागिनी, विद्या, मोकीम, रेशमा, रजनी, नरेन्द्र, नावेन्द्र, नाजियां समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी बीडी ग्लोबल एकेडमी की टॉपर रही 10 वीं की दीपांशी- Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की वोट अपील Gorakpur: गोरखपुर में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- The candidate arrived in Gorakhpur to file nomination riding on a bier.