• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सड़क सुरक्षा एवं नए एमवी एक्ट पर कार्यशाला

Posted on: Mon, 02, Dec 2019 8:40 PM (IST)
सड़क सुरक्षा एवं नए एमवी एक्ट पर कार्यशाला

वाराणसीः (शिवम सिंह चौहान) कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ एवं कंज्यूमर वॉयस, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन बी एच यू के कामधेनु सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करना तथा नए मोटर वाहन अधिनियम में जो प्रावधान सड़क सुरक्षा से संबंधित हैं उनकी जानकारी देना था। परिवहन विभाग से पी0 टी0 ओ0 कन्हैया गुप्ता ने बताया की यातायात नियमो का पालन कर स्व अनुशासन अपनाकर ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। टी0 आई0 राजेश यादव ने कहा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान है। अध्यक्षता करते हुए पत्रकारिता व जन संप्रेषण विभाग के प्रोफेसर डॉ बाला लखींद्र ने आयोजको को धन्यवाद देते हुए कहा की भारत को दूसरे देशों की यातायात व्यवस्था से सबक लेते हुए हॉर्न का कम प्रयोग करने, ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने, नए नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा गोल्डन आवर में सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्तियों को सहायता करने हेतु प्रेरित करने का काम करना चाहिये। नये मोटर वाहन अधिनियम में सड़क सुरक्षा संबंधी काफी अच्छे प्रावधान हैं जिनका पूर्णतया लागू होने से निश्चय ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस कार्यशाला को अमित राय, डॉक्टर धीरेंद्र राय एवं आदित्य राय द्वारा भी संबोधित किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।