• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नल से निकल रहा तेल, ग्रामीण हैरत में

Posted on: Fri, 02, Aug 2019 4:40 PM (IST)
नल से निकल रहा तेल, ग्रामीण हैरत में

गाजीपुरः (अजय कुमार यादव) नोनहरा थाना क्षेत्र के गांव चकरुकुंदीपुर में पेयजल के लिए चालीस साल पहले कराए बोरिंग के नल से पानी के साथ तेल निकल रहा है। तेल में ग्रामीणों को डीजल की गंध आ रही है। इससे ग्रामीण हैरत में है। चकरुकुंदीपुर निवासी सत्यानन्द पाठक गांव में अपना पुस्तैनी मकान में रह रहे हैं।

सत्यानन्द पाठक के अनुसार नल लगाने के काफी दिन से बन्द था। इसके बाद नल ठीक कराया गया तो स्वच्छ पानी दे रहा था। पिछले सप्ताह से डीजल की गंध आनी शुरू हो गई। मजबूरी में दूसरे नलों से पानी लाकर पीना पड़ रहा है। गिरीश पाठक ने बताया कि उनके नल का करीब सौ फुट नीचे बोरिंग है। बर्तन में पानी को रखने पर पानी के ऊपर तेल की परत साफ दिखाई देती है। नल से डीजल जैसा पदार्थ निकलने से ग्रामीण हैरत में है। ग्रामीणों में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। प्रशासनिक स्तर पर अभी तक सच्चाई जानने की कोशिश नही की गयी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार