• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दस कालेजों की मान्यता पर मड़रा रहा खतरा

Posted on: Sat, 25, May 2019 7:25 PM (IST)
दस कालेजों की मान्यता पर मड़रा रहा खतरा

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) जिले के दस इंटर कालेजों की मान्यता पर ख़तरा मंडरा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर जिले के दस विद्यालयों में दो सत्रों में छात्र संख्या शून्य रहने का परीक्षण करने और उनकी मान्यता समाप्त किये जाने का आदेश दिया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने 2014 से 2019 के बीच कम से कम दो सत्रों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र संख्या शून्य रहने वाले विद्यालयों की सूची जारी की है। इस सूची में गोपाल सरस्वती इंटरमीडिएट कालेज, न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कालेज, न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल बालिका विद्यालय, गीता ज्ञान मंदिर स्कूल लालगंज, स्वामी सहजानन्द गर्ल्स हाईस्कूल, तमनपुर, एमएस गर्ल्स स्कूल मलिक मऊ आइमा, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा, बछरावां, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, सलोन तथा दो अन्य स्कूल शामिल है।

दरअसल परिषद् के नियमो के अनुसार जिन विद्यालयों में दो सत्रों में छात्र संख्या शून्य रहेगी उनकी मान्यता स्वतः ही समाप्त मानी जाती है। परिषद् ने इन सभी विद्यालयों के परीक्षण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा है। जिला विद्यालय निरीक्षक को अपनी रिपोर्ट 31 मई तक बोर्ड को उपलब्ध करानी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि ज्यादातर स्कूलों ने सीबीएसई की मान्यता ले ली है यही वजह है कि दो सत्रों में उनके यहाँ छात्र संख्या शून्य रही ऐसे में उनकी मान्यता स्वतः ही रद्द मानी जाती है। कुछ विद्यालय बंद हो गए है। सभी दस विद्यालयों का परीक्षण करके रिपोर्ट परिषद् को भेज दी जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।