• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

एम्बुलेंस के लिये जनता ने लगाया जाम

Posted on: Mon, 17, Sep 2018 4:33 PM (IST)
एम्बुलेंस के लिये जनता ने लगाया जाम

गोलूवालाः (बलविन्द्र खरोलिया) कस्बे में कई दिनों से खराब पड़ी 108 एंबुलेंस के चलते हो रही समस्या से परेशान लोगों ने माकपा तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सोमवार को हॉस्पिटल के आगे धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। रोष जताते हुए लोगों ने दोनों ओर से वाहनों को बेरिकेट लगाकर रोक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गोलूवाला एसएचओ हंसराज लूणा ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की व स्थिति को संभाला। एसएचओ लूणा ने प्रदर्शनकारियों से 20 तारीख तक शांति बनाए रखने की अपील की। चक्का जाम करने वालों की मुख्य मांग थी की 108 एंबुलेंस जो जयपुर से गोलूवाला के नाम जारी हुई जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी हनुमानगढ़ ने लापरवाही पूर्वक गोलूवाला के बजाय महज 4 हजार की आबादी के गांव पल्लू को दे दिया।

इन्होंने बताया कि गोलूवाला मंडी कस्बा जो 25 हजार आबादी को लेकर बसा हुआ है उस कस्बे की अनदेखी कर दी। वहीं गोलूवाला के आसपास तीस गांव लगते हैं और यहां नेशनल हाईवे 15 लगता है जिस पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। पल्लू जो की सामुदायिक केंद्र है वहां एमरजेंसी के सिर्फ 20 से 22 मामले हर महीने आते हैं जबकि गोलूवाला में इमरजेंसी केस 100 से ऊपर आते हैं।

ऐसे में गोलूवाला के लिए उस एम्बुलेंस की बड़ी जरूरत थी। राजनीतिक दबाव के चलते गोलूवाला से नई 108 एंबुलेंस को पल्लू भेज दिया गया व वहां की खटारा एंबुलेंस को गोलूवाला भेज दिया गया। अब यह खटारा एंबुलेंस मौके पर चलती ही नहीं है जिससे कस्बे में हो रही दुर्घटनाओं पर एंबुलेंस नहीं पहुंचती है। घायलों व गर्भवती महिलाओं को लोग निजी वाहनों अथवा मौके पर दो पहिया वाहनों का सहारा ले रहे हैं। इसी के चलते कस्बे में कई दिनों से प्रदर्शनकारी रोष प्रकट कर रहे हैं।

संबोधित करते हुए डीवाईएफआई के जिला उपाध्यक्ष कामरेड जगदीश सारस्वत ने इलाके के लोगों की वाजिब मांग को उचित ठहराते हुए कहा कि यहां के इलाके के लोग जागरुक हैं। हम हमारी 108 एम्बुलेंस को लेकर ही मानेंगे वरना इस लड़ाई को लंबी लड़नी पड़ी तो भी लड़ेंगे। रोष प्रकट करने वालों में कांग्रेस के सुरेंदर छिंपा, मास्टर रुलदू सिंह, बृजलाल सिहाग, रवि बावलिया, रजीराम गोदारा, छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र गोदारा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता वह लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़