• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

भाकपा कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Posted on: Sun, 05, Aug 2018 3:19 PM (IST)
भाकपा कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) केवटी में भाकपा कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को अंचल मुख्यालय पर अंचल मंत्री रामचंद्र साहु के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इनकी मुख्य मांगों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए शौचालय की बकाया राशि का भुगतान करने, भूदान जमीन की जांच कर कब्जा दिलाने, महादलित टोले में अंबेडकर दरवाजे व सड़क का निर्माण करने, वास भूमि की मापी व भूमिहीनों को कैंप लगाकर वासगीत पर्चा तथा भूमिहीन महादलित को पांच डिसिमल जमीन देने, इंदिरा आवास का सर्वे कराये जाने की मांग शामिल है।

मौके पर लोकेशनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री ने मांगों की पूर्ति पर बल दिया। बाद में अंचल मंत्री के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सीओ अजीत कुमार झा से मिलकर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को रखा और अविलंब निदान की मांग की। सीओ ने आवश्यक पहल का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को दिया। मौके पर केवटी थाना अध्यक्ष कौशल कुमार भी मौजूद थे। सभा को बदरूल नद्दाफ, रामसोगारथ राम, ध्यानचंद्र पासवान, मो.मोही, रामजुलुम महतो, उपेंद्र साहू, हीरा देवी, सुनीता देवी, मो.जुबैर आलम, मो.राजा समेत कई ने संबोधित किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने अंचल मंत्री के नेतृत्व में दड़िमा चौक से जुलूस निकाला जो नवटोलिया, रनवे चौक आदि जगहों से होते हुए अंचल मुख्यालय पर पहुंच कर घरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।