• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बीएसएफ ने जरूरतंदों की मदद को बढ़ाया हाथ

Posted on: Fri, 13, Jan 2017 4:56 PM (IST)
बीएसएफ ने जरूरतंदों की मदद को बढ़ाया हाथ

लक्ष्मी शर्मा: (दक्षिण दिनाजपुर) दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुस्मुदी ब्लाक के भारत बांग्लादेष के सीमा के साथीमारा सीमा चैकी और गंगारामपुर ब्लाक के गोबाराबिल सीमा चैकी पर एक दो जगहों पर बीएसएफ की 41 बटालियन ने एक सीविक एक्षन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों सीमा क्षे़त्र के महिला, बुर्जुग और भारी संख्या में बच्चे के अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 41 कटालियन के कमांडेंट मजूमदार व एस मजूमदार ने सीमा चैकी पर बने नए भवन का षिलान्यास किया और इसमें 41 बटालियन के ़द्वितीय कमान अधिकारी जसबिन्दर सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि बीएसएफ अपने जवानों को बेहतर ब्यावस्था उपलब्ध कराने के साथ साथ सीमाई क्षेत्र के लोगों के साथ बेहतर तालमेल और आपसी भाई चारा कायम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर सीमा क्षेत्र के लोगों के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत करीब 25 गांव के लोगों के बीच में 2 लाख से अधिक का सामान वितरित किया गया। जिसमें ठंड से बचाव के लिए कंबंल, मिल्टन का बाटर फिल्टर, पंखें और बच्चों के बीच पेंसिल, कापी के अलावा उनकी जरूरत की अन्य सामाग्री वितरित किया गया। इस षिविर में आये युवाओं को सेना व अर्ध सेना में भर्ती होने में आने वाली समस्याओं को दूर करने के उपाय बताया गया। सीमाई क्षेत्र के लोंगों ने बीएसएफ के इस कार्यक्रम को सराहते हुए देष की सीमाओं की सुरक्षा में लगे जवानों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।