• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रेल हादसा: मरने वालों की संख्या 146

Posted on: Mon, 21, Nov 2016 11:07 PM (IST)
रेल हादसा: मरने वालों की संख्या 146

कानपुर: कानपुर देहात जिले के पुखरायां में हुए इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 146 हो गई है। रविवार तड़के करीब तीन बजे हुए इस हादसे में रेलगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। अब तक 146 लोगों की मौत हो चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। मृतकों में से 110 लोगों की पहचान की जा चुकी है और 97 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। कानपुर के आईजी जकी अहमद ने बताया कि रेलगाड़ी का जो एक डिब्बा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है उसमें कुछ मानव अंश नजर आ रहे हैं। इस डिब्बे में कोई भी जीवित नहीं बचा है और इन अंशों को बाहर निकालने के लिए डिब्बे को काटना पड़ेगा। बचाव अभियान खत्म हो चुका है और डिब्बों को पटरी से हटा लिया गया है। हालांकि रेल यातायात पटरियों की मरम्मत के बाद ही प्रारंभ हो पाएगा। फिलहाल रेलवे के इंजीनियर मरम्मत के काम में जुटे हैं।

इंदौर से पटना (राजेंद्र नगर टर्मिनल) जा रही 19321-अप एक्सप्रेस रविवार तड़के 3.09 बजे कानपुर-झांसी रेल रूट के पुखरावां और मलासा स्टेशन के बीच दलेल नगर गांव के दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रेल हादसे में घायलों का हालचाल लेने हैलट अस्पताल पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि पुखरायां हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।