• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

पेयजल संकट से निजात दिलाने की प्रशासनिक पहल

Posted on: Tue, 24, May 2016 7:11 PM (IST)
पेयजल संकट से निजात दिलाने की प्रशासनिक पहल

हल्द्वानी: (सूचना विभाग) आला अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी दीपक रावत ने ग्राम सभा ब्यूराखान में पेयजल समस्या को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि ब्यूरा में प्राकृतिक जल स्रोत तो है, लेकिन पानी का भण्डारण सुचारू तरीके से न हो पाने के कारण जगह-जगह पानी का लिकेज है और पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। भण्डारण के लिए टैंक बनाया जाना जरूरी है, क्योंकि ब्यूरा वन क्षेत्र है, ऐसे में टैंक निर्माण में वन अधिनियम आडे आ सकता है। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि एक हैक्टेअर से कम क्षेत्र होने के कारण वन विभाग से एनओसी प्राप्त हो जायेगी। उन्होनें अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान संतोष उपाध्याय को आदेशित किया कि टैंक निर्माण का प्रस्ताव तत्काल वन विभाग को भेज कर एनओसी प्राप्त करें।

जिलाधिकारी श्री रावत ने ग्रामवासियों को बताया कि टैंक निर्माण के लिए छः लाख की धनराशि शासन द्वारा जल संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होनें ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द निस्तारण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल राष्ट्रीय सम्पत्ति होने के साथ ही जल ही जीवन है। ऐसे में पानी की बरबादी रोकना हमारा दायित्व है। इसके लिए पानी को बरबाद होने से बचाना होगा। उन्होनें अधिशासी अभियन्ता श्री उपाध्याय से टंकी के निर्माण हेतु शीघ्र कार्यवाही करने को आदेशित किया, जिससे ग्रामवासियों की पानी की समस्या का निस्तारण हो जाये। ग्राम प्रधान भुवनचन्द्र जोशी द्वारा बताया गया कि ग्राम में क्रियाशाला हेतु भी जगह की आवश्यकता है, जिस पर जिलाधिकारी श्री रावत ने कहा कि इस हेतु विकासखण्ड फोरेस्ट प्रस्ताव आनलाईन बनाकर भेजे। जिससे प्रस्ताव स्वीकृत हो जाये तथा क्रियाशाला का निर्माण कराया जा सके। ग्रामवासियों द्वारा वर्षाकाल में पहाड से पानी आने पर घरो में भरने की समस्या रखी गयी, जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को पानी निकलने हेतु स्थान ढूंढने को कहा तथा आश्वस्त किया कि पानी की निकासी उसी क्षेत्र से करा दी जायेगी। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह, उप जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, तहसीलदार मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान भुवनचन्द्र जोशी के अलावा आनन्द सिंह, मोहन पंचोली, नवीन मिश्रा, अमर राम, बीसी पाठक, सुरेश जोशी, आनन्द मेहता, संजू धानिक, नीरज बिष्ट सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन