• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विस्फोटक बरामद, 05 गिरफ्तार, एसपी ने दी शाबाशी

Posted on: Mon, 18, Apr 2016 6:06 PM (IST)
विस्फोटक बरामद, 05 गिरफ्तार, एसपी ने दी शाबाशी

चंदौली: चंदौली के शिकारगंज थाना चकिया क्षेत्र में 16000 जिलेटीन रॉड लदी महिन्द्रा पिकप नं. बीआर 26 एच 7849 की बरामदगी के उपरान्त जांच के दौरान उक्त पिकप छोड़कर भागे अभियुक्त चालक नागेन्द्र गिरी पुत्र राम विलास गिरी निवासी ग्राम महेन्द्रबाढ़ थाना भगवानपुर जिला भभुआ कैमूर विहार व उसका मित्र अमीर चन्द्र चैधरी पुत्र श्याम विहारी चैधरी निवासी वार्ड नं. 14 छोटकी पुल भभुआ विहार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि उनकी निशान देही पर लोहरा थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र स्थित गोदाम में स्थानीय पुलिस की मदद से छापा मार कर वहां से 1935 जिलेटीन रॉड, 6100 डेटोनेटर तथा 2000 मीटर डेटोनेटर फ्यूज तार बरामद किया गया तथा मौके से 02 अभियुक्त क्रमशः मो. रमजान पुत्र स्व. मुस्तकीम निवासी ग्राम सिरासाई थाना घोरावल जिला सोनभद्र तथा मो. इस्लाम पुत्र जब्बार निवासी सुकृत थाना रावर्टसगंज सोनभद्र तथा अरविन्द कुमार सिंह उर्फ भोला पुत्र रामसूरत सिंह निवासी ग्राम सकरी थाना कुदरा विहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि हम सब के द्वारा उक्त विस्फोटको एवं सामग्रियो को चोरी छिपे अवैध रूप से अत्यधिक मूल्य प्राप्त कर बेचा जाता है।

बरामद विस्फोटक व गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना कोतवाली चकिया मे विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सहित शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। उक्त बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बतायी जा रही है। मामले में अमित कुमार उर्फ विक्रम पुत्र अज्ञात पता अज्ञात राज्य विहार का भी नाम प्रकाश में आया है।

गिरफ्तारी में क्षेत्राधिकारी चकिया नृपेन्द्र, प्रभारी निरीक्षक चकिया आनन्द कुमार सिंह मय पुलिस टीम थाना चकिया,चन्दौली, थानाध्यक्ष इलिया द्वारिका प्रसाद पाण्डेय मय हमराह, थानाध्यक्ष बबुरी अवधेश कुमार सिंह मय हमराह शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा किया। उच्चाधिकारियों द्वारा भी उपरोक्त बरामदगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस टीम को नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार