• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस लाइन में एसपी अमित वर्मा ने दिलायी शपथ

Posted on: Tue, 26, Jan 2016 1:14 PM (IST)
पुलिस लाइन में एसपी अमित वर्मा ने दिलायी शपथ

चन्दौलीः 67 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन चन्दौली के अतिसुन्दर रुप से सजे मनमोहक ग्राउन्ड पर ध्वजारोहण तथा सलामी परेड किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी-चन्दौली थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित वर्मा द्वारा शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर जिला जज,मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, नागरिकों के साथ ही पत्रकार भी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुय जिलाधिकारी ने कहा कि अनेक देशभक्तों के बलिदान के बाद हमें मुश्किलों से आजादी मिली है।

देश की आजादी के 67 साल हो गये, आज अंग्रेजों के गुलाम नही हैं, आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं, हमारे देश का अपना संविधान है। किन्तु हमारे सामने चुनौतियां कम नही हुई हैं। आज हमारे सामने गरीबी, बेरोजगारी, सामाजिक बुराइयां मुंह बाये खड़ी हैं इन सबसे निपटने के लिये एकजुट होकर सोचना होगा। नई पीढ़ी को चाहिये कि वे पढ़ लिखकर नौकरी ढूढ़ने की बजाय खुद आत्मनिर्भर बनें साथ ही कई अन्य बेरोजगारों को भी अवसर मुहैया करायें। कोई भी सरकार चाहे जितनी सक्षम क्यों न हो इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी खत्म नही कर सकती है। उन्होने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये उनके कामयाब भविष्य की कामना की। अंत में एसपी अमित वर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी