• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रक्तदान जीवन दान: डा0 विशाखा

Posted on: Thu, 05, Nov 2015 6:57 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़: (अरूण द्विवेदी) आखें प्रकृति एवं ईश्वर की अनमोल कृति हैं, जीवन जीने की कला में आंख ही बहुमूल्य कड़ी है। यह बातें जगद्गुरू कृपालु चिकित्सालय मनगढ़ में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन व जिला ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर तथा रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद परिषद की अध्यक्षा सुश्री डा0 विशाखा त्रिपाठी ने कही। तहसील क्षेत्र के भक्तिधाम मनगढ़ में नेपाल के तिलगंगा इन्स्टीट्यूट आॅफ पैथोलोलोजी के सहयोग से चाार दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पर जगद्गुरू कृपालु परिषद् की अध्यक्षा ने समारोह पूर्वक आयोजित समारोह में आएं मरीजों के लिए दवाईयां, भोजन एवं आवास की सुविधा भी दी। शिविर में प्रथम दिवस से क्रमवार 243, 200, 247 तथा 127 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ। साथ ही आयोजित रक्तदान शिविर में भी सैकड.ों लोगों ने रक्तदान किया। आपरेशन एवं चिकित्सक कार्य में डा0 विजयानंद मोहंथी, डा0 सन्ध्या स्वामी, डा0 गोविन्द पांडयाल सहित अन्य सहयोगियों ने मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। इस मौके पर डा0 श्यामा त्रिपाठी, डा0 कृष्णा त्रिपाठी, डा0 चन्द्रसेन सहित अन्य मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।