• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीएचसी से मृतका का शव गायब देख मचा हड़कम्प

Posted on: Wed, 25, Nov 2015 9:03 PM (IST)

लालगंज-प्रतापगढ़ (चंदन विश्वकर्मा): तहसील प्रशासन, कोतवाली पुलिस व सीएचसी चिकित्सकों की मौजूदगी को धता दिखाते हुए सीएचसी से एक मृत वृद्ध महिला के शव को परिजन लेकर अपने घर चले गए। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस व सीएचसी कर्मियों में हड़कम्प मच गया। मौके पर मौजूद एसडीएम की सख्ती पर पुलिस ने डेल्टा पर सूचना देते हुए सम्बन्धित थाने से शव को कब्जे में लेने की बात कही। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने की खातिर बीते मंगलवार को पड़ोसी जनपद अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सोनरी कनू गांव के करीब 30 लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रतापगढ़ जनपद स्थित मानिकपुर जाने को निकले। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के रामपुर बावली मोड़ के समीप मंगलवार देर रात करीब 8 बजे अचानक अनियन्त्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार महिलाएं, पुरुष व बच्चे सभी घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेन्स द्वारा सीएचसी लालगंज लाया गया। यहां घायल महिला 60 वर्षीया देव कुमारी पत्नी माता प्रसाद पाण्डेय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य करीब दो दर्जन से अधिक घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान घायल माधुरी, पुष्पा देवी, राजकुमारी, विजयपाल पाण्डेय, राजेश्वरी, सोनी, पार्वती की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही एसडीएम वाईबी सिंह, नायब तहसीलदार सदानन्द व मय पुलिस बल एसएसआई एसके तिवारी सीएचसी लालगंज पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इस दौरान हादसे में मृत महिला 60 वर्षीया देव कुमारी पत्नी माता प्रसाद पाण्डेय के शव का पंचनामा कराकर पीएम को भेजने की बात कही गई। सीएचसी में घायलों के उपचार के दौरान जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गए और इसी बीच मृत वृद्धा के परिजन शव को लेकर चुपचाप घर को निकल गए। इस बात की जानकारी होते ही सीएचसी में मौजूद पुलिस, प्रशासन व चिकित्सा कर्मिर्यों में अफरा-तफरी देखी गई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।