• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

10 साल की बच्ची को नोच डाला कुत्तों के झुण्ड ने

Posted on: Thu, 08, Feb 2024 11:04 PM (IST)
10 साल की बच्ची को नोच डाला कुत्तों के झुण्ड ने

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। बुधवार शाम को कुत्तों के झुंड ने एक 10 साल की बच्ची को नोच डाला। बच्ची की मौत हो गई। बच्ची शाम को खेत से लौट रही थी, तभी गांव के बाहर ही खेतों के पास कुत्तों के झुंड ने उसपर हमला बोल दिया। जबतक गांव के लोग मौके पर पहुंचे तबतक बच्ची की पूरी बॉडी को कुत्तों ने नोच डाला, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात इटवा थाना क्षेत्र बरगदवा पश्चिम गांव की है।

गांव के प्रधान व्यास जी पाण्डेय के मुताबिक, गांव निवासी आबिद अली की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। उनकी बेटी तरन्नुम (10) गांव के मदरसे में कक्षा 4 में पढ़ती थी। तरन्नुम बल शाम करीब 4 बजे गांव की कुछ बच्चियों के साथ दक्षिण में खेत से मवेशियों के लिए चारा काटने जा रही थी। तभी कुत्तों का झुंड रास्ते में भौंकने लगे। बाकी बच्चियां डर गईं और खेतों की तरफ भाग गईं। लेकिन तरन्नुम को कुत्तों ने घेर लिया और हमला कर दिया। दूसरी बच्चियां जब खेत से लौटीं तो देखा कुत्तों का झुंड तरन्नुम को नोच रहा था।

उन्होंने भागकर गांव में आकर सूचना दी। हम लोग आनन फानन में मौके पर पहुंचे और लाठी फटकार कर कुत्तों को भगाया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पैक कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। प्रधान ने बताया कि मृतक बच्ची तरन्नुम के पिता की मौत पहले हो चुकी है। परिवार में चार बेटियां और दो बेटे हैं। तरन्नुम गांव के ही मदरसे में कक्षा 4 में पढ़ती थी। घर का खर्च मवेशियों और खेती बाड़ी के सहारे चलता है। पुलिस अफसरों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया। रात को ही बच्ची के शव को दफना दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष महिला कांग्रेस की बैठक 01 मई को Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन